Header Ads

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड की जाँच तक नीतीश कुमार दें इस्तीफा - शिवसेना

हर बात पर नैतिकता, अंतरात्मा, सुशासन की दुहाई देने वाले बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नैतिकता के आधार इस मामले की जांच पूरी होने तक अपने पद से इस्तीफा दे कर निष्पक्ष जांच होने और उन मासूम बच्चियों को न्याय दिलाने में मदद करें


-  न्यायालय ने श्री कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

-  विपक्षी दलों ने मामले की जांच पूरे होने तक मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: शिवसेना शाहाबाद विभाग प्रमुख राहुल चौबे ने एक बैठक कर कहा कि शिवसेना शाहाबाद की तरफ से हम यह मांग करते हैं कि हर बात पर नैतिकता, अंतरात्मा, सुशासन की दुहाई देने वाले बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नैतिकता के आधार इस मामले की जांच पूरी होने तक अपने पद से इस्तीफा दे कर निष्पक्ष जांच होने और उन मासूम बच्चियों को न्याय दिलाने में मदद करें.

राहुल चौबे ने बताया कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने श्री कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. पोक्सो की एक विशेष अदालत ने एक आरोपी की  ओर से  दायर आवेदन पर शुक्रवार को यह आदेश दिया. अश्वनी पेशे से एक चिकित्सक हैं. जो कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार किए जाने से पहले बच्चियों को नशीली दवाएं देता था. अश्वनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सीबीआई जांच में उन तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रही है. जो मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम धर्मेंद्र सिंह,वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अतुल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के पूर्व डिवीजनल आयुक्त और मौजूदा प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिकाओं की जांच करने के बाद सामने आ सकते हैं. पोक्सो अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार ने  अश्वनी की मांग पर सभी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए. ऐसे में नीतीश जी को तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए.

इस दौरान शिवसेना शाहाबाद विभाग युवा प्रमुख बिहार बंटी तिवारी ने कहा कि श्री  नीतीश  कुमार जी यदि पूर्णत: निर्दोष है एवं इस मामले में उनको बदनाम किया जा रहा है तो  वह न्यायालय के आदेश को सम्मान देते हुए इस मामले के सीबीआई जांच होने एवं न्यायालय के अंतरिम फैसला आने तक अपने पद से इस्तीफा देकर पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने में अपना सहयोग दें. इस मुकदमे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य अधिकारियों पर आरोप लगा रहा है कि सीबीआई जांच के तथ्यों को छुपा रही है तो ऐसे समय में मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए तथा निष्पक्ष फैसला आ जाने का इंतजार करना चाहिए.

बैठक के दौरान मुख्य रूप से शिवसेना शाहाबाद विभाग बिहार प्रमुख राहुल चौबे, शिवसेना शाहाबाद विभाग युवा प्रमुख बिहार, बंटी तिवारी  सत्यम पांडेय, कमल नारायण सिंह, राजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, सुशील कुमार मिश्रा, रोहित ओझा, मनीष कुमार, चितरंजन कुमार सिंह, दिनेश, आकाश कुमार, दीपक चौबे, टिंकू कुमार, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.












No comments