Header Ads

प्रधानमंत्री करें अपना वादा पूरा- डॉ. सत्येंद्र ओझा

देश की जनता इंतजार में है कि वह कौन सी घड़ी होगी वह कौन सा घंटा होगा वह कौन सी रात होगी जब शहीदों के एक सर के बदले आतंकियों के 10 सर  भारत में लाए जाएंगे. जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी

- कहा, इस दुखद घड़ी में खड़े हैं प्रधानमंत्री के साथ.

- बोले, कारवाई से ही मिल सकती है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. सत्येंद्र ओझा ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले के ऊपर हुए आतंकी अटैक मामले में कहा कि 17 तारीख को हमारे देश के जो जवान शहीद हुए हैं यह देश के लिए अत्यंत ही दुखद घटना है पूरे भारतवर्ष की 132 करोड़ जनता इस घटना से शोक में है और इस दुखद घड़ी में पूरा देश एक साथ खड़ा है. सामाजिक राजनीतिक व्यवसायिक वर्ग के सभी लोग एक साथ खड़े हैं.घटना के दिन से ही हमारे नेता राहुल गांधी जी दो कदम आगे बढ़कर सरकार के साथ हैं. पार्टी की नेत्री प्रियंका गांधी ने लखनऊ में आयोजित समारोह को स्थगित कर दिया और उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि पहले देश जरूरी है उसके बाद राजनीति और शहीदों के मामले में उन्होंने कहा कि इस घटना पर किसी भी प्रकार की राजनीति से लोग परहेज करें. इस दुख की घड़ी में आतंक और आतंकियों के सफाए के बारे में सोचें. श्री ओझा ने कहा कि हम सभी इस समय सरकार तथा प्रधानमंत्री के साथ हैं. हम सभी प्रधानमंत्री जी से यही चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने जनता के बीच वादा किया है और कहा है कि मेरा 56 इंच का सीना है यदि भारत के 1 जवान शहीद होते हैं तो पाकिस्तान के 10 आतंकियों का सर कलम कर दिया जाएगा. आज वह वक्त आ गया है जब माननीय प्रधानमंत्री जी अपने वादा को पूरा करें. देश की जनता इंतजार में है कि वह कौन सी घड़ी होगी वह कौन सा घंटा होगा वह कौन सी रात होगी जब शहीदों के एक सर के बदले आतंकियों के 10 सर  भारत में लाए जाएंगे. जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी.












No comments