Header Ads

बड़ी खबर: बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े छीने एक लाख रुपये ..

दोपहर तकरीबन 12:45 बजे नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक के पास की है. घटना को अंजाम देकर काले रंग के पल्सर बाइक सवार बदमाश आराम से भाग निकले

- नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप हुई वारदात.

- पीड़ित ने की नगर थाने में लिखित शिकायत.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: शहर में झपट्टा मार गिरोह फिर से सक्रिय होने लगा है. गिरोह के सदस्यों ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जरीगांवा के निवासी हरेराम दुबे, पिता- रामजी दुबे से एक लाख रुपये छीन लिए. घटना बुधवार की दोपहर तकरीबन 12:45 बजे नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक के पास की है. घटना को अंजाम देकर काले रंग के पल्सर बाइक सवार बदमाश आराम से भाग निकले. 

उधर सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गयी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन तबतक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे. मामले कि  जानकारी  देते हुए हरेराम दुबे ने बताया कि हम  अपने भाई ओमप्रकाश दुबे के साथ जमुना चौक स्थित स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकालकर बाइक से लौट रहे थे. रुपये को हमने झोले में रखा था. ज्योंही कोईरपुरवा मुहल्ले के पास पहुंचे तो पीछे से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल  तेज रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए आई. जिस पर  दो युवक  सवार थे. हॉर्न बजाने के कारण  हम लोगों ने अपनी बाइक  धीमी गति में कर लिया और बाइक किनारे करना चाहा.  तब तक पल्सर बाइक पर पीछे बैठा युवक उनके हाथ से रुपए से भरे झोले को छीन लिया तथा तेज रफ्तार से  फरार हो गए. झोले में एक लाख रुपये नगद के अलावा और कुछ नही था. हमलोगों द्वारा शोर मचाने पर लोग पहुंचे, तबतक बदमाश भाग चुके थे. घटना की लिखित जानकारी आवेदन के रूप में नगर थाने में दी गयी है. घटना की जानकारी प्राप्त होने के तुरंत बाद नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई तथा आसपास के इलाकों के थाना एवं चौकियों को भी सूचित कर दिया गया.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए इंद्र कांत तिवारी की रिपोर्ट.











No comments