Header Ads

वीडियो: बैंक ने बदलना चाहा भवन तो मकान मालिक ने लगाए गंभीर आरोप, पहुंची पुलिस, फिर ..

शाखा प्रबंधक ने बताया कि सबसे दुखद तो यह है कि एक विभागीय कर्मचारी होने के बावजूद बगैर कोई जांच किए थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया

- नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़ा है मामला.

- एसपी से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शिकायत.

- शाखा प्रबंधक ने मानहानि का दावा ठोकने की कही बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की देर शाम गोलंबर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें थाना तक लाया गया था. हालांकि बाद में कोई मामला बनते नहीं देख उन्हें तत्काल वहां से मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक ने साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया है. मामले में बैंक प्रतिनिधियों के एक शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर इसकी शिकायत की है.

बताते चलें कि सोमवार की देर शाम बैंक की शाखा में व्यभिचार का आरोप लगाते हुए प्रबंधक को मकान मालिक ने पकड़ लिया था और पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया था. बाद में छानबीन के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दी थी. शाखा प्रबंधक रणवीर आनंद ने बताया कि पहले से सोची समझी एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया. दुख इस बात का है कि पुलिस अधिकारी ने भी बगैर कोई जांच किए सुनी सुनाई बातों के आधार पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि सोमवार को उनके ब्रांच में सुबह से ही कोई कर्मी नहीं था. जिसके कारण उन्हें अन्य ब्रांचों से किसी प्रकार काम चलाने के लिए स्टाफ बुलाने पड़े थे. इस बात की जानकारी उनके क्षेत्रीय प्रबंधक को भी पहले से थी. जिनके आदेश पर अन्य कर्मचारियों को बुलाया गया था. उस पर बैंक के आइटी विभाग में तकनीकी परेशानियों के कारण सारे कंप्यूटर फेल हो गए थे. जिससे किसी प्रकार मैनुअली काम किया गया. आखिर में डे एन्ड पर जाकर मामला रूक गया था. जिसके लिए उन्हें देर शाम तक ब्रांच में रुकना पड़ा था. इस बात से विभाग के अधिकारी से लेकर हर कर्मचारी वाकिफ है. दूसरी तरफ मकान खाली करने को ले चल रहे विवाद को ले मौके की ताक में लगे मकान मालिक ने मौका पाते ही साजिश रच दी. जबकि जो आरोप उनके खिलाफ लगाए गए हैं उनका कोई वजूद हीं नहीं है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि सबसे दुखद तो यह है कि एक विभागीय कर्मचारी होने के बावजूद बगैर कोई जांच किए थानाध्यक्ष ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. जबकि, वो बार-बार कह रहे थे कि बैंक में सीसीटीवी कैमरा लगा है इसकी जांच कर ली जाए सबकुछ साफ हो जाएगा. बावजूद इसके थानेदार ने उनकी एक नहीं सुनी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस मामले में बैंक कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि मामले में वो मानहानि का दावा ठोकने जा रहे हैं.
देखें वीडियो:











No comments