उज्जवला गैस के लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर एवं चूल्हे का हुआ मुफ्त वितरण ..
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अधिवक्ता संतोष कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उज्जवला जैसी महत्वाकांक्षी योजना लाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की
- आनन्द एचपी गैस एजेंसी के द्वारा किया गया वितरण.
- मौजूद रहे समाजसेवी व प्रबुद्धजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उज्जवला योजना के तहत मंगलवार को अतरवना ग्राम में मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया, जिसमें 10 परिवारों को इसका लाभ दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन आनन्द एचपी गैस एजेंसी के द्वारा से किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अधिवक्ता संतोष कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उज्जवला जैसी महत्वाकांक्षी योजना लाने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की.
कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार ने किया.एजेंसी की प्रोपराइटर कुमारी विभा रानी द्वारा घरेलू गैस सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में कमुन्द्रि देवी, मुनिया देवी, चिंता देवी, तेतरी देवी, प्रिया कुमारी के साथ-साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे.
Post a Comment