Header Ads

रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने गाज़ीपुर को हराया ..

पहले हाफ के 33वें मिनट में  कोलकाता के खिलाड़ी डेविड ने पहला गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिला दी. हालांकि गोल खाने के बाद गाजीपुर की टीम के खिलाड़ियों द्वारा ताबड़तोड़ आक्रमण रुख अपनाया गया

- आज होगी बक्सर से भिड़ंत.

- मैच के दौरान लग रही हजारों दर्शकों की भीड़.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फुटबॉल मैच के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने गाज़ीपुर को 2-0 से रौंद डाला. नेहरू युवा केंद्र व चौसा शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के तहत चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर मंगलवार को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता बनाम गाजीपुर के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने गाज़ीपुर को 2-0 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया. बुधवार को बक्सर और कोलकाता के बीच मैच खेला जाएगा. 

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी के.के उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया. जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित कोलकाता बनाम गाजीपुर के बीच मैच का 70 मिनट का मुकाबला रोमांच से भरा रहा. पहले हाफ के 33वें मिनट में  कोलकाता के खिलाड़ी डेविड ने पहला गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिला दी. हालांकि गोल खाने के बाद गाजीपुर की टीम के खिलाड़ियों द्वारा ताबड़तोड़ आक्रमण रुख अपनाया गया. लेकिन कामयाब ना हो सके. तभी दूसरे हाफ में  डेविड ने दूसरा गोल दाग बढ़त 2-0 कर दिया. जो अंत तक बरकरार रहा. मैच में रेफरी की भूमिका डब्लू ने निभाई. वही सभी अतिथियों को डॉ. मनोज यादव ने पगड़ी बांध कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. 

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीडी अशोक कुमार, अरुण यादव,राम आशीष कुशवाहा,सुनील मालाकार, मीर  हेमजा खान, कैप्टन यमुना सिंह, बनवारी चौधरी,केशव व्यास, सैयद कमाल मास्टर, सोनू सिंह, एनवाईवी संजय कुमार उर्फ कविजी समेत अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा. मैच के दौरान दर्शकों की खचाखच भीड़ मैदान में भरी रही.











No comments