Header Ads

बक्सर के उभरते क्रिकेट सितारे ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दिखाया बेहतरीन खेल ..

इतना ही नहीं बल्कि मनीषी मौजूदा सत्र में झारखंड अंडर-19 टीम का हिस्सा में रहते हुए बिहार ट्रॉफी के आठ मैचों में 57 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट किया था

- जिले के सिमरी प्रखंड का रहने वाला है मनीषी

- केरल में चल रहे अंडर-19 मैच में दिखाया जलवा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के उभरते क्रिकेट खिलाड़ी ने जिले का नाम देश स्तर पर  रोशन किया है. उसकी प्रतिभा का ही नतीजा है कि उसका चयन भारतीय टीम में किया गया है. सिमरी प्रखंड क्षेत्र के आशापुरी पंचायत के नगवा गांव निवासी मनीषी ने केरल के ग्रीनफील्ड स्टेडियम त्रिवेंद्रम में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए प्रथम टेस्ट मैच अंडर-19 भारतीय टीम की ओर से 55 रन देकर पांच विकेट झटक लिया.  

नगवा गांव के निवासी मनीषी के पिता तारकेश्वर सिंह ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका तथा अंडर-19 इंडिया टीम द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. मंगलवार को खेले गए टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भारतीय क्रिकेट सम्राट राहुल द्रविड़ कोच की भूमिका में है. क्रिकेट खिलाड़ी मनीष बाएं हाथ  के फिरकी गेंदबाज हैं. टीम की कमान राजस्थान के सूरज आहूजा को सौंपी गई थी. इतना ही नहीं बल्कि मनीषी मौजूदा सत्र में झारखंड अंडर-19 टीम का हिस्सा में रहते हुए बिहार ट्रॉफी के आठ मैचों में 57 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट किया था. पिछले सीजन में झारखंड अंडर 16 टीम की ओर से खेलते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी के पांच मैचों में 38 विकेट लेकर झारखंड को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. जिसके कारण प्रतिभाशाली गेंदबाज को उसकी मेहनत का फल इंडिया टीम में चयन कर दिया गया था. प्रखंड क्षेत्र के इलाके समेत मनीषी ने पूरे जिले का नाम रोशन करने का काम किया है.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सिमरी संवाददाता सुंदर लाल की रिपोर्ट.











No comments