बक्सर के लाल को मिला चिकित्सा सेवा का गोल्ड ..
तत्पश्चात पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री 2012 में प्राप्त कर दिल्ली कैंसर अस्पताल में 1 साल तक अपनी सेवा देने के बाद वर्तमान में वह पटना एम्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
- पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी विभागाध्यक्ष के हाथों मिला पुरस्कार
- एम्स में कार्यरत है बक्सर के मोहरिया गांव के निवासी चिकित्सक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर की धरती एक से बढ़कर रत्न पैदा करने वाली धरती है. इस धरती के एक लाल ने एक बार फिर लोगों को इस पर गर्व करने का मौका दिया है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिले के मोहरिया गांव के रहने वाले रामनरेश तिवारी के सुपुत्र डॉ. शशि तिवारी को पूरे बिहार में सर्जरी में बेहतर चिकित्सकीय अनुभव के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. यह पुरस्कार उन्हें सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ए के अग्रवाल के हाथों दिया गया. शुरुआत से ही डॉक्टर बनने की हसरत रखने वाले डॉ शशि प्रकाश 1999 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. उसके बाद 2001 में कॉमर्स कॉलेज से जीव विज्ञान इंटर परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की. तत्पश्चात पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री 2012 में प्राप्त कर दिल्ली कैंसर अस्पताल में 1 साल तक अपनी सेवा देने के बाद वर्तमान में वह पटना एम्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनके पैतृक जिले के निवासी डॉ. शशि की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे. समाजसेवी अरविंद पांडेय सहित कई लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
Post a Comment