तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ ..
पहले हाफ के दसवे मिनट में बक्सर के खिलाडी ने पहला गोल दाग अपनी टीम को बढ़त बना ली, जो अंत तक बरकरार रहा. हालांकि, गोल खाने के बाद बनारस की टीम के खिलाड़ियों द्वारा ताबड़तोड़ आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन कामयाब न हो सके
- चौसा में शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान के तत्वाधान में चल रहा मुकाबला.
- मंगलवार को गाजीपुर बनाम बंगाल होगा मैच.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केंद्र व चौसा शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के तहत चौसा उच्च विद्यालय के मैदान पर सोमवार से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका पहला व उद्घाटन मैच बक्सर बनाम बनारस के बीच खेला गया. इस मैच में बक्सर की टीम ने उम्दा प्रदर्शन कर बनारस को 2-0 से रौंद फ़ाइनल में जगह बना ली.
जन कल्याण संसथान के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित बक्सर-बनारस का 45-45 मिनट का मुकाबला रोमांच से भरा रहा. पहले हाफ के दसवे मिनट में बक्सर के खिलाडी ने पहला गोल दाग अपनी टीम को बढ़त बना ली, जो अंत तक बरकरार रहा. हालांकि, गोल खाने के बाद बनारस की टीम के खिलाड़ियों द्वारा ताबड़तोड़ आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन कामयाब न हो सके.मंगलवार को टूर्नामेंट का दूसरा मैच बंगाल बनाम गाजीपुर के बीच खेला जायेगा. जिसमे जितने वाली टीम का फाइनल मैच बक्सर से खेला जायेगा. मैच में रेफरी के भूमिका मुन्ना चौधरी ने निभायी.
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में हेडक्वाटर डी एस पी अरुण कुमार गुप्ता, रेड क्रास के चेयरमैन डा.ए. के. सिंह ने फीता काटकर किया गया. वही सभी अतिथियों को डा. मनोज यादव ने पगड़ी व माला दे सम्मानित किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया सहाबू नट, मुफस्सिल थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, अरुण यादव, रामाशीष कुशवाहा, सुनील मालाकार, मीर हमजा खान, कैप्टन यमुना सिंह, बनवारी चौधरी, केशव व्यास, सैयद कमाल मास्टर, सोनू सिंह, एन वाई भी संजय कुमार उर्फ़ कविजी आदि लोग का सराहनीय योगदान रहा.
Post a Comment