Header Ads

वेतन भुगतान पेपरलेस करने की तकनीक से लैस हो रहे कर्मी ..

इसके लिए स्थानीय अल्मा कंप्यूटर सेंटर का चुनाव किया गया है. सोमवार को दिए जा रहे प्रशिक्षण में शिक्षा, न्यायालय, लोक अदालत, एसपी ऑफिस, कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया

- अल्मा कंप्यूटर सेंटर में चलाया जा रहा है 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

- शामिल हुए कई विभागों के अधिकारी, सीखी ऑनलाइन तकनीक.


बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: बिहार सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के कॉम्प्रिहेंसिव फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत वेतन एवं अन्य बिलों के भुगतान को बिल्कुल पेपर लेस बनाए जाने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मियों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय अल्मा कंप्यूटर सेंटर में चलाया जा रहा है. इस दौरान कोषागार विभाग के कर्मियों के द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दे रहे कोषागार कर्मी ऋजु कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के प्रशिक्षण में बिलों का ऑनलाइन निष्पादन करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय अल्मा कंप्यूटर सेंटर का चुनाव किया गया है. सोमवार को दिए जा रहे प्रशिक्षण में शिक्षा, न्यायालय, लोक अदालत, एसपी ऑफिस, कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.


कार्यक्रम में कोषागार पदाधिकारी अमजत अली अंसारी के साथ साथ सुनील कुमार, रत्नेश कुमार तथा जसवंत कुमार मौजूद रहें. उन्होंने बताया कि सभी विभागों के डीडीओ एवं कर्मियों को यह प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान अल्मा कंप्यूटर सेंटर प्रबंधक पूनम प्रसाद, तथा कर्मी सत्यम चौबे, साक्षी सुमन, शिल्पी वर्मा, वंदना तिवारी एवं अभिनव पांडेय का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.











No comments