Header Ads

एक्टिव मोड में है पुलिस, एसपी की क्राइम मीटिंग में अपराध से निबटने की बनी नई रणनीति ..

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में बक्सर जिला का दौरा किया था जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द बक्सर को पूरी तरह से अपराध मुक्त करने का निर्देश दिया था.

- शुरू हो चुका है बक्सर पुलिस का अपराधमुक्त बनाने का अभियान.
-  क्राइम मीटिंग में एसपी ने सभी थानेदारों को दे दिया है सख्त निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, न्यूज़: सूबे के डीजीपी एक तरफ जहां विधि व्यवस्था संधारण को लेकर काफी सख्त हैं वहीं इसका असर अब जिलों में भी दिखने लगा है. शीर्ष अधिकारी के बदले तेवर को देखते हुए जिले के एसपी भी अब काफी सख्त नजर आ रहे हैं. बक्सर में महीने के आखिरी में होनेवाली क्राइम मीटिंग आयोजित की गई जिसमें बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने डीएसपी के अलावे थानेदारों के साथ भी क्षेत्रवार अपराधों की समीक्षा की. पुलिस ऑफिस में आयोजित इस बैठक में अब तक जिले में कितने अपराध हुए और किन-किन अपराधिक घटनाओं में क्या कुछ कार्रवाई हुई इसका जवाब तलब एसपी ने अपने मातहत अधिकारियों से किया. 

लंबित मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई के साथ वारंटियों की गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की कार्रवाई में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा पुलिस गश्ती बढ़ाने संदिग्धों पर नजर रखने और फरार अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का एसपी ने सख्त निर्देश जारी किया. एसपी ने कहा कि जो भी निर्देशो का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.

गौरतलब है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने हाल ही में बक्सर जिला का दौरा किया था जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द बक्सर को पूरी तरह से अपराध मुक्त करने का निर्देश दिया था. वहीं हालिया दिनों में पुलिस गतिविधियों में आई तेजी के कारण कई मामलों में पुलिस को कामयाबी भी मिली है. बक्सर में अब अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ भी दिखने लगा है. एक दो मामलों में अपराध करते वक्त ही अपराधियों का रंगे हाथों पकडा जाना भी बताता है कि इन दिनों बक्सर पुलिस एक्टिव मोड़ में आ चुकी है.

बहरहाल लोकसभा चुनाव भी सर पर है, लिहाजा पुलिस भी चाहती हैकि चुनाव से पहले सारे अपराधी सलाखों के पीछे पंहुच जाए ताकि पीसफुल माहौल में चुनाव संपन्न कराया जा सके. जानकारी के मुताबिक अब पुलिस द्वारा कार्रवाई का दौर चलता रहेगा जिसमें प्रमुखता से अपराधियों की गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की कार्रवाई में और तेजी आने की उम्मीद है.










No comments