Header Ads

लड़की का वेश धारण कर चोरी करते दो चोर आए गिरफ्त में ..

पकड़े गए  चोरों को देखने से मामला चोरी का नहीं बल्कि कुछ और ही प्रतीत होता है. पुलिस आगे की करवाई करते हुए  मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है

- डुमराँव थाना क्षेत्र का है मामला.

- भागने में कामयाब रहा एक चोर .


बक्सर टॉप न्यूज,बक्सर: पुलिस के लगातार बढते दबिश के बावजूद नगर के चतुरशालगंज मोहल्ले में लड़की का वस्त्र धारण कर साइकिल चोरी करने का प्रयास  कर रहे दो चोरों को स्थानीय निवासीयों ने पकड़ लिया. इस दौरान एक चोर भागने में सफल हो गया.पकड़े गए चोरों को मौजूद लोगों ने हल्की पिटाई के बाद  पुलिस के हाथों सौंप दिया. खबर  लिखे जाने तक चोरी के इस मामले में किसी के द्वारा  प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी. 

साइकिल चोरी कि इस घटना को अंजाम देते पकड़े गए चोरों की पहचान नगर के दक्षिण टोला अनुसूचित बस्ती के देवमुनि राम एवं सज्जू राम के पुत्र के रूप में की गई है. एक चोर स्व.ललन पासवान का पुत्र भाग निकला है.

मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने  खबर की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के वस्त्र पहने दो लोग चोरी करने के  आरोप में पकड़े गए हैं. पकड़े गए  चोरों को देखने से मामला चोरी का नहीं बल्कि कुछ और ही प्रतीत होता है. हालांकि चोरों को पकड़ने वाले लोगों ने बताया कि पकड़े गए चोर साइकिल चोरी का प्रयास कर रहे थे. इस मामले में पुलिस आगे की करवाई करते हुए  मामले की जांच पड़ताल में लगी है. बताते चलें कि बुधवार की शाम में भी एक अन्य चोर को नगर के शीला सिनेमा के समीप चौबे सीमेंट की दुकान के सामने खड़ी साइकिल चोरी कर भागते समय व्यवसायियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हाथों सौंप दिया. इस घटना में गिरफ्तार चोर की पहचान अनुमंडल क्षेत्र के नया भोजपुर गांव निवासी मकबूल कुरैशी के पुत्र ऐनुल कुरैशी के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों एवं  व्यवसायियों  कि मदद से  चोरों के मंसूबे पर  पानी तो फेरा जा सका.  हालांकि खबरों के मुताबिक  प्रतीत होता है कि  चोरों का मनोबल  इस क्षेत्र में  पुन: बढ़ने लगा है.













No comments