पहले दिन 428 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, बीबी हाई स्कूल में परीक्षार्थियों को कलम बाँट दी गयी शुभकामनाएं ..
भूमिहार-ब्राह्मण हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक बिरेंद्र कुमार तिवारी ने परीक्षा देने आए बच्चों को मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात कलम प्रदान कर परीक्षा की शुभकामनाएं दी
- दोनों पालियों में 34 केन्द्रों पर 34 हजार 579 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा.
- स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में 34 केन्द्रों पर 34 हजार 579 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
पहले दिन अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा ली गई. पहले दिन बक्सर तथा डुमराँव दोनों जगहों से कदाचार का कोई भी मामला सामने नहीं आया. वहीं पहले ही दिन 428 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. दूसरी तरफ नगर के भूमिहार-ब्राह्मण हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक बिरेंद्र कुमार तिवारी ने परीक्षा देने आए बच्चों को मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात कलम प्रदान कर परीक्षा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रही.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा प्रारंभ हुई. कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. जाहिर हो, परीक्षा के दौरान कदाचार को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क था. खुद जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने भी एमपी हाईस्कूल समेत कई परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया. पहले दिन अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा थी. इसकी मुख्य परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होंगी. इस परिस्थिति में यह कहना गलत नहीं कि दूसरे दिन से होने वाली परीक्षाओं से पुलिस-प्रशासन को ज्यादा चौकस रहना होगा.
परीक्षा से पूर्व दोनों पालियों में मुख्य गेट पर बच्चों की जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया. जूता पहनकर परीक्षा देने पहुंचे बच्चों के जूते भी खुलवा लिए गए. बताया जाता है कि अंदर में भी कक्ष में वीक्षकों द्वारा बच्चों की जांच की गई और जांच के उपरांत संतुष्ट होने के बाद ही कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई चिट-पुर्जा नहीं है परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी गई.
पहली पाली में 228, दूसरी में गैरहाजिर रहे 200 परीक्षार्थी
सख्ती के साए में परीक्षा के आयोजन को लेकर पहले ही दिन कई परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया. इस दौरान पहली पाली में निर्धारित संख्या से विपरीत जहां 228 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे. वहीं, दूसरी पाली में भी 200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और वे परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे. इस तरह दोनों पालियों में कुल 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
Post a Comment