Header Ads

विश्राम सरोवर मामले में जिला प्रशासन से दायर किया विविध वाद ..

उन्होंने बताया कि सरकारी अभिलेखों में यह जमीन अभी भी सरकार की ही है. ऐसे में अगर किसी द्वारा उक्त जमीन पर दावा किया जा रहा है तो यह दावा पूरी तरह से भ्रामक एवं तथ्यहीन है

- अगली तिथि पर दावे से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने का न्यायालय ने दिया निर्देश.

- प्रशासन का पक्ष नहीं आने पर हो गया था एकतरफा फैसला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्राम सरोवर मामले में जिला प्रशासन ने न्यायालय में विविध वाद दायर किया है. प्रशासन की तरफ से अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने दिए अपने आवेदन में बताया है उन्हें ज्ञात हुआ है कि यह जमीन धोखे से किसी ने अपने नाम करा ली है. उन्होंने बताया कि सरकारी अभिलेखों में यह जमीन अभी भी सरकार की ही है. ऐसे में अगर किसी द्वारा उक्त जमीन पर दावा किया जा रहा है तो यह दावा पूरी तरह से भ्रामक एवं तथ्यहीन है. उन्होंने न्यायालय से मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले में एक पक्षीय निर्णय को निरस्त करते हुए सरकार के पक्ष में फैसला देने का अनुरोध किया है.

न्यायालय के द्वारा पहले दिन की सुनवाई के पश्चात आगामी 8 मार्च की तिथि मुकर्रर करते हुए जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया गया कि वह उक्त तिथि को वह जमीन से जुड़े अभिलेख न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें जिसके आधार पर सुनवाई की जा सके. कागजात न्यायालय के समक्ष सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने प्रशासन की तरफ से मामले की पैरवी की.

बता दें कि नगर के बसाँव मठिया के समीप स्थित विश्राम सरोवर की जमीन को अपने नाम करा लिए जाने का मामला कुछ समय पूर्व प्रकाश में आया था. जिसके बाद मामले की तफ्तीश करते हुए न्यायालय के द्वारा किए गए एकपक्षीय फैसले संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी इसके बाद जिला प्रशासन जागा है. बहरहाल, विविध वाद दायर होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है.













No comments