Header Ads

वीडियो: अस्पताल में शराब पीने वाले को सांसद ने बताया "छुपा रुस्तम", कहा- होगी कार्रवाई ..

अस्पताल में शराब पीने वाले लोगों को "छुपा रुस्तम" की संज्ञा देते हुए कहा है कि बिहार में मद्य निषेध कानून पूरी तरह से प्रभावी है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कारवाई होनी तय है

- कांग्रेस नेता टीएन चौबे ने भी की है जांच कराने की मांग.

- डीपीएम कार्यालय के पीछे फेंकी मिली थी शराब की खाली बोतल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा सदर अस्पताल में शराब की खाली बोतलें फेंके जाने की खबर चलाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. विपक्ष ने जहां इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने मामले की जांच कराए जाने की बात कही है.

मामले को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि सदर अस्पताल में डीपीएम कार्यालय के पीछे फेंकी गई खाली शराब की बोतलों की खबर न्यूज़ पोर्टल पर छपी है. उससे यह साफ साबित हो रहा है कि उक्त स्थल पर शराब का सेवन किया जाता रहा है. उन्होंने मामले को गंभीर बताया है. वहीं बक्सर  सांसद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सदर अस्पताल में शराब पीने वाले लोगों को "छुपा रुस्तम" की संज्ञा देते हुए कहा है कि बिहार में मद्य निषेध कानून पूरी तरह से प्रभावी है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कारवाई होनी तय है. वहीं दूसरी तरफ सूबे के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा है कि मामले को लेकर एसपी से बात करेंगे.













No comments