Header Ads

भूखे पेट सोने वालों का सहारा बन रहा रोटी बैंक ..

उन्होंने बताया कि इस बैंक के तहत घरों और शादी समारोह में बचे हुए खाने को इकट्ठा करके उसे पैक किया जाता है.  इसके बाद खाने को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर मौजूद गरीबों के बीच बांटा जाता है.


-  भूखे पेट सो जाने वाले लोगों के लिए बनाया गया है रोटी बैंक.

-  शिक्षाविद अमित मिश्रा ने पत्नी व बच्चों के साथ पहुंचकर गरीबों को कराया भोजन.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  घरों और शादी समारोह में बचा खाना गरीबों का पेट भरेगा. इस खाने को सही तरीके से पैक करके गरीबों के बीच बांटा जाएगा. घर में खाना बचना निश्चित है.महंगाई के दौर में जब खाना खराब होता है तो तकलीफ होती है. लेकिन अब इसका समुचित प्रयोग होगा, इसकी खुशी है.  यह कहना है रोटी बैंक के संचालकों में शामिल डॉ. हनुमान अग्रवाल का.


दरअसल, गरीबी के कारण भूखे पेट सो जाने वाले गरीबों की मदद के लिए बक्सर में भी रोटी बैंक में काम करना शुरू कर दिया है. प्रारंभिक चरण में रोटी बैंक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य जगहों के समीप जरूरतमंदों को एक समय का भोजन मुहैया कराता है. रोटी बैंक के सदस्य अपने घरों में बचा खाना रोटी बैंक को देते हैं जिससे कि रोटी बैंक गरीबों की मदद कर पाता है. रोटी बैंक में कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समाजसेवी, प्रबुद्धजन, चिकित्सक तथा शिक्षाविद शामिल हैं.


डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अक्सर घरों में महिलाएं गुंथा हुआ आटा जो बच जाता है उसे घर के बाहर गाय के लिए रख देती हैं. इसे न तो गाय खाती है और न अन्य जानवर, यह बेकार हो जाता है. जबकि इससे रोटी बना कर गरीबों का पेट भरा जा सकता है.उन्होंने बताया कि इस बैंक के तहत घरों और शादी समारोह में बचे हुए खाने को इकट्ठा करके उसे पैक किया जाता है.  इसके बाद खाने को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर मौजूद गरीबों के बीच बांटा जाता है.  मंगलवार को इकट्ठा किए गए भोजन का वितरण रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीबों में किया गया.  प्रत्येक दिन की तरह इस दिन भी रोटी बैंक बक्सर द्वारा गरीब असहाय लोगो को रात्रि का भोजन कराया गया. गरीब एवं  असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था शिक्षाविद अमित मिश्रा के तरफ से रोटी बैंक को उपलब्ध कराया गया. साथ ही उनकी पत्नी एवं बच्चों ने अपने हाथों से लोंगो को खाना परोसा. इस मौके पर उपाध्यक्ष रामाशंकर जी, अधिवक्ता प्रमोद मिश्रा, अमरनाथ कुमार, अनिल कुमार, रासबिहारी ओझा, किसलय कुमार, प्रद्युम्न कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहें.












No comments