Header Ads

धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती ..

 इस दौरान श्रद्धा पूर्वक संत की पूजा की गई. वही श्रद्धालु बैंड बाजे तथा डीजे की धुन पर नाचते गाते नजर आए


- जिले के विभिन्न प्रखंडों में धूमधाम से मनाई गई जयंती.

- विधि विधान के साथ पूजा पाठ के बाद डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के विभिन्न स्थानों पर  संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान श्रद्धा पूर्वक संत की पूजा की गई. वही श्रद्धालु बैंड बाजे तथा डीजे की धुन पर नाचते गाते नजर आए. जिला मुख्यालय के समीप अवस्थित छोटका नुआंव गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने संत शिरोमणि रविदास की पूजा-अर्चना पूरे मनोयोग से कि वही नगर के खलासी मोहल्ले में भी रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई. सिमरी प्रखंड क्षेत्र के इलाके में मंगलवार को विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ संत शिरोमणी रविदास पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया . 

बताया जाता है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा क्लब सिमरी दुधीपट्टी , बड़का राजपुर पंचायत के राजपुर कला गांव, आदर्शनगर गांव केशोपुर , मानिकपुर, मंझवारी, आशा पड़री, नगवां गायघाट , खरहाटार, बलिहार, दुल्हपुर पंचायत के , खैरापट्टी गांव  चुनीडाड़, ढाकाइच, नगपुरा सहित अन्य पंचायतों के गांव में संत रविदास भजन "हमार गुरुजी भेटैलन रविदास त साधु घरे ना जइबो"   "घर में पेन्हले तुलसी के माला  करी  गंगा स्नान" भजन गीत ध्वनि की गूंज गूंजती रही. वहीं कई पूजा स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भव्य नाटक , शिव नारायणी भजन गायन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंभूनाथ सिंह यादव ने संत शिरोमणि रविदास जी की आदमकद प्रतिमा का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव, हरेंद्र यादव , सीताराम यादव, उपेंद्र सिंह, पोतन पासवान, प्रेमचंद राम , सरजू राम, गौरी शंकर राम, कृपा शंकर राम, बबन राम, वीरेंद्र राम रामनाथ, राम संतराम, कुलदीप कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.











No comments