Header Ads

वीडियो शहीदों के सम्मान में बंद रही दुकानें, सरकार से माँगी शस्त्र उठाने की इजाज़त ..

जरूरत पड़ी तो किसी भी समय शस्त्र उठाकर देश की सेना का साथ देंगे. बस सरकार एक बार सिर्फ उन्हें पाकिस्तान के आतंकियों को सबक सिखाने की इजाजत दे दे.

- आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर दिखा आक्रोश.

- दुकानदारों ने कहा, हर परिस्थिति में हैं सरकार के साथ.

देखें वीडियो: 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश की एकता और अखंडता पर कायराना तरीके से वार करने वाले पाक की नापाक हरकतों से मौजूदा समय देश के बच्चे-बच्चे में आक्रोश का सैलाब पनप रहा है. इसको ले जिले में जुलूस और प्रदर्शनों का सिलसिला थम नहीं रहा. सोमवार को नगर के रामरेखाघाट चूड़ी मार्केट से लेकर पुलिस चौकी तक की तमाम दुकानों के साथ ही शहर की दुकानें समर्थन में बंद पड़ी रही. खास तौर पर चूड़ी मार्केट के युवकों का जोश देखते ही बनता था.

कश्मीर के पुलवामा में हुए भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश बदले की आग में सुलग रहा है. नापाक पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग पूरे देश से उठ रही हैं तो दूसरी ओर शांति के प्रतीक साधु और संत समाज ने भी अब बदले के कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है. इसको ले सोमवार को बक्सर की लगभग सभी दुकानों में स्वेच्छा से ताले लटके रहे. इस दौरान विशेष रूप से नगर थाना चौक से लेकर रामरेखाघाट स्थित चूड़ी मार्केट तक एक भी दुकान खुली नजर नहीं आई. हालांकि, बाद में युवकों की पहल पर नगर के पीपी रोड समेत अन्य सड़कों पर भी दुकानें बंद कर दी गई. इस दौरान रामरेखाघाट में मौजूद मुस्लिम समुदाय के युवकों का जोश देखते ही बन रहा था. जिन्होंने न सिर्फ समर्थन में अपनी दुकानें बंद की बल्कि मीडिया के सामने इस बात को कबूल किया कि देश पर छाए संकट की इस घड़ी में वो सेना और सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. इतना ही नहीं, युवकों ने कहा कि यदि सैनिकों की रक्षा के लिए उन्हें अंगदान भी करना पड़े तो यहां के हजारों युवक सर पर कफन बांधकर तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो किसी भी समय शस्त्र उठाकर देश की सेना का साथ देंगे. बस सरकार एक बार सिर्फ उन्हें पाकिस्तान के आतंकियों को सबक सिखाने की इजाजत दे दे. इस दौरान जत्थे में शामिल दुकानदार सबसे सहयोग की अपील करते नजर आए.

मौके पर चूड़ी मार्केट दुकानदार संघ के अध्यक्ष मो. निजामुद्दीन, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, वाहिद हुसैन, बिट्टू पांडेय, सुल्तान अहमद, गोल्डेन, छोटक अली, रवि वर्मा, सलमान खान, आमिर सिद्दकी, मो. मुबारक, रुस्तम, सरोज सिंह, मो.आरिफ हुसैन समेत कई लोग मौजूद रहे.












No comments