Header Ads

शिक्षक दंपति ने सैनिकों के लिए किया महादान ..

कहा कि हमारे अपने ही देश की सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ सैनिक लोहा लेने में लगे हुए हैं. देश के दुश्मनों से टक्कर लेने में वे जख्मी भी हो रहे हैं. ऐसे में उनके लिए रक्त की उपलब्धता सबसे आवश्यक है.

- कहा, जरूरत पड़ने पर बहा देंगे एक-एक कतरा खून.
- युवाओं से भी आगे आने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आमतौर पर लोग जहां अपनी शादी की वर्षगांठ पर जश्न मनाते, मंदिर में पूजा करते तथा अपनों के बीच पार्टियां मनाते देखे जाते हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो  यह दिन भी देश तथा देश के रक्षकों की चिंता में ही जीते हैं. ऐसा ही उदाहरण दिया है नगर के नहर कॉलोनी निवासी शिक्षक दंपति ने.

बड़कागांव मध्य विद्यालय में शिक्षक राकेश कुमार राही और बलरामपुर विद्यालय में बतौर शिक्षिका कार्यरत अमिता कुमारी ने देश प्रेम की भावना को प्रदर्शित करते हुए विवाह की तीसरी वर्षगांठ पर रक्तदान का महादान किया. इस दौरान रेड क्रॉस के रक्त अधिकोष में दोनों ने बारी-बारी से रक्तदान किया. मौके पर शिक्षक राकेश कुमार राही ने कहा कि हमारे अपने ही देश की सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ सैनिक लोहा लेने में लगे हुए हैं. देश के दुश्मनों से टक्कर लेने में वे जख्मी भी हो रहे हैं. ऐसे में उनके लिए रक्त की उपलब्धता सबसे आवश्यक है. इसे देखते हुए उन्होंने इस तरह का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह देश का एक-एक कतरा खून देश के जवानों के लिए दे सकते हैं. उन्होंने रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया है.











No comments