कुएं से मिली युवती की लाश, इलाके में सनसनी..
ऐसा माना जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसका शव कुएं में फेंक दिया गया है.
- दुष्कर्म कर फेंके जाने की आशंका.
- नहीं हो सकी है पहचान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के 60 गांव में सिकठी गाँव के कुएँ से एक युवती की लाश बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त ग्रामीण उधर से गुजर रहे थे तो उन्होंने यह सब देखा. शव पूरी तरह से फूल गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व ही उसे कुएं में फेंका गया है.
- नहीं हो सकी है पहचान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के 60 गांव में सिकठी गाँव के कुएँ से एक युवती की लाश बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त ग्रामीण उधर से गुजर रहे थे तो उन्होंने यह सब देखा. शव पूरी तरह से फूल गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व ही उसे कुएं में फेंका गया है.
ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक युवती का शव पूरी तरह से निवस्त्र है. ऐसा माना जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम देकर साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसका शव कुएं में फेंक दिया गया है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दे दी है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस क्या कार्यवाही की जानकारी नहीं मिल सकी थी. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते हैं सभी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए इस घटना के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEge3gW8Kir1S5UEAyyAGKf6W-ziPnTiITZpWCjLxLbgglvVEFqBb3I_3Uifg9uyHrWeBb8W3gnsDXgOFXGMbVwwC_bk0Ny4UckPvywdc8I-ZmwdLN3sVytYCeUmhZQBLeGmmpwgSfPrbSk/s1600/IMG-20190220-WA0365.jpg)
Post a Comment