Header Ads

रोमांचक फाइनल मुकाबले में बक्सर को हरा कोलकाता ने जमाया शेरशाह सूरी कप पर कब्जा ..

90 मिनट  के रोमांचक मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव होता रहा. पहले हाफ में खेल के 39 वें मिनट में  अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड ने बक्सर के खिलाफ गोल दागा

-  मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों ने कई किया उतार चढ़ाव का सामना. 

- 39 वें मिनट मे बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए डेविड ने बक्सर के खिलाफ गोल दागा. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केंद्र व शेरशाह सूरी जन कल्याण संस्थान के तत्वाधान में चौसा विद्यालय के मैदान पर चल रहे खेल महोत्सव के तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच के आयोजन के साथ संपन्न किया गया. बुधवार को इस आयोजन में कोलकाता बनाम बक्सर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने संघर्षपूर्ण मैच में बक्सर को 1-0 से मात देकर शेर शाह सूरी कप पर कब्जा जमा लिया. इस मैच में डेविड को बेस्ट प्लेयर चुना गया. 90 मिनट  के रोमांचक मुकाबले में कई बार उतार-चढ़ाव होता रहा. पहले हाफ में खेल के 39 वें मिनट में  अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविड ने बक्सर के खिलाफ गोल दागा. वहीं दूसरे हाफ में बक्सर के खिलाड़ी भी आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ना चाहे, लेकिन कामयाब ना हो सके. तीन दिवसीय फुटबाल मैच का फाइनल मुकाबले का उद्घाटन  मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने फीता काटकर किया.

 मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ खेलना चाहिए. खेल के दौरान मन में किसी प्रकार के मतभेद  या द्वेष का भावना नहीं रखना चाहिए. खेल के दौरान अनुशासन व लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का  ललक खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करती है. उन्होंने आशा जताई कि खेल भावना व अनुशासन के साथ  दोनों टीम अच्छा से अच्छा खेल का प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी. वहीं संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने कहा कि खेल  हो या राजनीति  दोनों में अनुशासन के साथ अच्छे दांवपेच लगाकर खेलना चाहिए. दोनों टीम अपना बेहतर  खेल का प्रदर्शन करेगी. यह तय है कि कोई एक टीम ही फाइनल मैच जीतेगी. हारने वाली टीम को निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. हार से हमें सीखना चाहिए कि हमने ऐसी क्या कमी की जो कि हार का मुंह देखना पड़ा और आगे बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लेना चाहिए. डॉ. मनोज यादव ने उपस्थित अतिथियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया. आज के मैच में रेफरी की भूमिका डब्लू  व नीलू खरवार ने निभाई. 

मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रविंद्र मोहन, प्रो. रमेश चंद्र सहाय मौजूद रहे. वहीं आयोजन कर्ता में टीम के कोच श्री भगवान सिंह, यमुना सिंह, केशव व्यास, रामाशीष कुशवाहा, सुनील मालाकार, ह्रदय नारायण मिश्रा, कैलाश राव, एनएसवाई संजय कुमार उर्फ कवि जी, शंभू समेत अन्य लोग सम्मिलित रहे.











No comments