Header Ads

वीडियो: सदर अस्पताल में खुली दीदी की रसोई, मिलेगा रेस्टोरेंट सरीखा भोजन ..

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराना चुनौती भरा काम है. हालांकि, जीविका दीदियां भी बदलाव की वाहक रही हैं. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि इस चुनौती को भी वे पूरा करेंगी

- जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन रसोई का लिया जायजा

- हिम्मत जीविका समूह के द्वारा किया जाएगा संचालन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों एवं वहां पहुंचने वाले उनके परिजनों को हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित दीदी की रसोई से खाना मिलेगा.  गुरुवार से इसका शुभारंभ हो गया.  

मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इसके पूर्व उन्होंने दीदी की रसोई सह कैंटीन का निरीक्षण किया और विभिन्न जानकारियां हासिल कीं तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराना चुनौती भरा काम है. हालांकि, जीविका दीदियां भी बदलाव की वाहक रही हैं. ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि इस चुनौती को भी वे पूरा करेंगी. इस क्रम में उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि जीविका दीदी की रसोई में भोजन की गुणवत्ता बरकरार रहेगी. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ.किरण कुमार लाल ने कहा कि जीविका दीदियों को कैंटीन के संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा स्थान उपलब्ध करा दिया गया है. 

कार्यक्रम के दौरान हिम्मत जीविका महिला ग्राम संगठन के सदस्यों ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. स्वागत भाषण जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार ने दिया. तत्पश्चात, परियोजना प्रबंधक समीर कुमार ने जीविका की सामाजिक कार्यक्रमों में भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कुडुमश्री केरल के सहयोग से जीविका दीदियों ने रसोई की स्थापना की है. दीदी की रसोई के लिए प्रशिक्षण एवं स्थापना के लिए प्रारंभिक राशि जीविका के द्वारा उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम के अंत में जीविका के पदाधिकारियों ने आगत अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.आर के सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.डीएन पांडेय, राकेश रोशन, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक कुमार, रोहित कुमार, रविरंजन सिंह, कृष्णा कुमार, रोशन सिंह, प्रियंका सिंह, राजीव रंजन, अनु कुमार, पिकी कुमारी, फुल कुमारी, रजनीश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में जीविका महिला संगठन की अध्यक्ष उर्मिला देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
देखिये वीडियो: 











No comments