Header Ads

वीडिओ: शिक्षक दंपत्ति के घर में भीषण डकैती, घरवालों को बुरी तरह पीटा ..

तभी दरवाजे पर दस्तक हुई. दरवाजा खुलते ही पांच से छह की संख्या में रहे लाठी डंडों से लैस अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही सभी लोगों को बुरी तरह से धुनाई करनी शुरू कर दी. डकैतों की पिटाई से परिवार वालों के गिर जाने के बाद डकैतों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया.
अस्पताल में इलाजरत घायल

- जिला मुख्यालय से महज़ कुछ ही दूरी पर डकैतों का उत्पात
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छोटका नुआंव गाँव का है मामला

बक्सर टॉप न्यूज़
, बक्सर: बुधवार की देर रात मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के छोटका नुआंव गांव में एक शिक्षक दंपति के घर में डकैतों ने जम कर उत्पात मचाया तथा लाखों रुपयों का सामान तथा नगद लूट लिया. पांच से छह की संख्या में रहे डकैतों ने लूट के पहले घरवालों की बुरी तरह से पिटाई की है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी परिवार के सभी छह लोगों को स्थानीय नागरिकों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की देर रात लगभग दो बजे की है. जब पेशे से शिक्षक दंपत्ति चंदन कुमार राम और उनकी पत्नी निर्मम देवी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने घर में सोए हुए थे, तभी दरवाजे पर दस्तक हुई. दरवाजा खुलते ही पांच से छह की संख्या में रहे लाठी डंडों से लैस अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही सभी लोगों को बुरी तरह से धुनाई करनी शुरू कर दी. डकैतों की पिटाई से परिवार वालों के गिर जाने के बाद डकैतों ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया. आराम से तकरीबन डेढ़ लाख रूपये नगद तथा लाखों रुपयों के गहने और अन्य कीमती सामान लेकर चलते बने. डकैतों के चले जाने के बाद घरवालों का शोरगुल सुनकर आस पास से लोग दौड़े. जहां पूरे परिवार को खून से लथपथ देख सभी हतप्रभ रह गए. इस दौरान पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अनारकली अस्पताल में भर्ती कराया जहां फिलहाल सभी की चिकित्सा जारी है.

घायलों में 35 वर्षीय चंदन कुमार राम तथा उनकी पत्नी 33 वर्षीय निर्मल देवी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों में 45 वर्षीय शम्भुनाथ राम, 22 वर्षीय शुभम कुमार, 35 वर्षीय सुनील कुमार राम और 17 वर्षीय नितेश कुमार के नाम शामिल हैं. घायलों में से दो की गंभीर हालत को देखते हुए आइसीयू में भर्ती किया गया है. घटना की पुष्टि करते मुफिस्सल थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना लग रही है. इसमें जमीन संबंधी विवाद के अलावा अन्य प्रकार के विवाद कारण हो सकते हैं। बहरहाल, फिलहाल इसकी जांच चल रही है. घटना में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
देखिये वीडियो:












No comments