खो-खो प्रतियोगिता में भागलपुर की महिला टीम ने बक्सर को हराया ..
खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि, बक्सर जिला खो-खो संघ ने बक्सर में यह प्रतियोगिता आयोजित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. विधायक ने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए सम्मान की बात है.
- विधायक ने की आयोजन की सराहना, कहा- जिले के लिए सम्मान की बात है यह आयोजन
- पुरुष वर्ग में बक्सर रहा विजयी बक्सर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एमपी उच्च विद्यालय में आयोजित बिहार राज्य खो-खो सीनियर चैंपियनशिप का समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के द्वारा किया गया. इस दौरान बक्सर और भागलपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें भागलपुर की महिला टीम विजयी रही. वहीं पुरुष वर्ग के खेल में बक्सर की टीम जीती.
मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि, बक्सर जिला खो-खो संघ ने बक्सर में यह प्रतियोगिता आयोजित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. विधायक ने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिले के लिए सम्मान की बात है. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में जदयू नेता संजय सिंह, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष निर्भय राय, बिहार राज्य खो-खो संघ के महासचिव नीरज कुमार, अखिलेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, पुनीत सिंह, अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह, विशाल तिवारी, सुप्रभात गुप्ता, बिट्टू सिंह तथा आशीर्वाद हॉस्पिटल ट्रस्ट का योगदान रहा.
समापन समारोह का संचालन डॉ. रमेश कुमार ने किया वहीं, धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी ने किया. मौके पर समिति के सचिव पुनीत सिंह, सदस्य त्रिभुवन पाठक, करण सिंह, रवि ओझा, डब्लू पाठक, राजीव पाठक, सनी कुमार, झुन्ना पाठक, अंकुश सिंह, सनी श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment