Header Ads

यूनिसेफ के विशेष वर्कशॉप में शामिल होंगे पत्रकार डॉ. शशांक शेखर ..

पत्रकारों के माध्यम से जनमानस में जागरूकता फैलाने को लेकर यह वर्कशॉप आयोजित किया गया है जिससे कि, टीकाकरण और डायरिया आदि बीमारियों के निराकरण में जिन जिलों में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकी है वहां सफलता प्राप्त की जा सके. 

- दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ललित भवन में आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप.
- देशभर के विभिन्न जगहों से पहुंचेंगे चयनित पत्रकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के वरिष्ठ  पत्रकारों में शुमार तथा वर्तमान में आकाशवाणी से जुड़े डॉ शशांक शेखर को यूनिसेफ के द्वारा टीकाकरण डायरिया आदि बीमारियों की रिपोर्टिंग के लिए यूनिसेफ के द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित ललित होटल में आगामी 20 दिसंबर को आयोजित वर्कशॉप में केवल उन्हीं जिलों के पत्रकारों को बुलाया जा रहा है जिन जिलों में बच्चों को इन बीमारियों के अभियान में कमी रहने के कारण पूरी सफलता नहीं मिल सकी है. अर्थात पत्रकारों के माध्यम से जनमानस में जागरूकता फैलाने को लेकर यह वर्कशॉप आयोजित किया गया है जिससे कि, टीकाकरण और डायरिया आदि बीमारियों के निराकरण में जिन जिलों में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकी है वहां सफलता प्राप्त की जा सके. बताया जा रहा है कि, वर्कशॉप को लेकर पत्रकारों को 19 दिसंबर की शाम तक दिल्ली पहुंच जाना है. इस एक दिवसीय वर्कशॉप में पत्रकारों के आने-जाने का खर्च यूनिसेफ वहन करेगा.
















No comments