Header Ads

संदेहास्पद परिस्थितियों में भाई ने बहन को मारी गोली ..

घटना बगेन थाना के पिपराढ़ गांव में हुई. इस मामले में पुलिस ने चचेरे भाई सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

- बगेन थाना क्षेत्र के सिसराढ़ गाँव का है मामला

- दो परिवारों के आपसी विवाद का बताया जा रहा परिणाम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आपसी विवाद में एक युवक ने मंगलवार को अपनी चचेरी बहन सहेंद्र कुमारी उर्फ अन्नू कुमारी को गोली मार दी. घायल युवती को इलाज के लिए रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया.

घटना बगेन थाना के पिपराढ़ गांव में हुई. इस मामले में पुलिस ने चचेरे भाई सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बगेन थाना पिपराढ़ गांव निवासी सहेंद्र कुमारी उर्फ अन्नू कुमारी(20 वर्ष) अपनी छोटी बहन रानी कुमारी के साथ खलिहान में पुआल लाने गई थी. वहीं पर उसका चचेरा भाई दीपक पांडेय उर्फ डब्लू पांडेय ने अपने दोस्त के साथ पहुंच गया और चचेरी बहन से दु‌र्व्यवहार करने लगा. इस पर बहन ने उसका विरोध किया तो तुरंत ही उसने गोली मार दी. गोली बाएं पैर में घुटने के पास लगी है. उसे तत्काल रघुनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दूसरी तरफ ग्रामीणों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि मामला संदेहास्पद है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने ही दी. इस मामले में लड़की के चचेरे भाई दीपक के साथ एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है. दोनों परिवारों में पहले से अदावत है और दीपक के पिता की हत्या के मामले में घायल युवती के पिता जेल में हैं.










No comments