भूमिपुत्र को शिवसेना बनाएगी लोकसभा उम्मीदवार ..
बैठक में बक्सर जिला से बाहर के लोकसभा प्रत्याशियों को तन मन और धन से पराजित करने एवं सुयोग्य भूमिपुत्र व प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की गई
- चुनावी रणनीति को लेकर आयोजित की गई बैठक.
- बाहरी भगाओ जिला बचाओ का दिया नारा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिवसेना के बिहार उप राज्य प्रमुख ध्रुव प्रसाद गुप्ता ने अपने आवास पर बक्सर जिला के कुछ खास राजनीतिक भूमि पुत्रों के साथ एक बैठक आहूत की. बैठक का मुख्य केंद्रबिंदु बाहरी भगाओ बक्सर जिला बचाओ रहा. जिसका बक्सर जिला के नेताओं ने सहर्ष समर्थन किया. बैठक में बक्सर जिला से बाहर के लोकसभा प्रत्याशियों को तन मन और धन से पराजित करने एवं सुयोग्य भूमिपुत्र व प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बक्सर विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना अपनी खुद की पार्टी से ज़मीनी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी. बक्सर के जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में बक्सर के सर्वांगीण विकास हेतु शिवसेना के जमीनी प्रत्याशी को विजयी बनाने का काम करें ताकि बक्सर को चारागाह बनाने से रोका जा सके एवं भूमि पुत्रों को बक्सर के विकास में अपना अहम योगदान देने का मौका मिले.
बैठक में शिवसेना बिहार राज्य प्रमुख ध्रुव प्रसाद गुप्ता एवं कमल नारायण सिंह यादव शिवसेना शाहाबाद विभाग बिहार युवा प्रमुख बंटी तिवारी समेत अन्य लोग शामिल रहे.
रोहित ओझा की रिपोर्ट.
Post a Comment