Header Ads

युवाओं के सामुदायिक विकास के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ उद्धघाटन ..

युवा समनवयक रविन्द्र मोहन ने दीप प्रज्वल्लित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को और गति देने की आवश्यकता है, जिससे सरकार का सपना पूरा हो सके

- नेहरु युवा केंद्र तथा जागृति युवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन.

- वक्ताओं ने कहा, स्वामी विवेकानंद के रास्ते पर चलने से होगा युवाओं का विकास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  स्वामी विवेकानन्द के बताये रास्ते पर चलने से युवाओं का विकास होगा तथा वे आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि विवेकानन्द ने कहा था युवा देश के भविष्य हैं. उक्त बातें मंगलवार को चौसा यादव मोड़ स्थित गीता प्रसाद मिश्र संस्कृत विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र बक्सर व जाग्रति  युवा क्लब, सौवाबाँध के तत्वाधान में आयोजित "युवाओं के सामुदायिक विकास" के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि डा. मनोज कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कही.

उक्त अवसर पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने सरकार के "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" पर विस्तृत चर्चा की.
इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के युवा समनवयक रविन्द्र मोहन ने दीप प्रज्वल्लित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को और गति देने की आवश्यकता है, जिससे सरकार का सपना पूरा हो सके.

इस मौके पर प्रशिक्षण कर्मी के रूप में महेंद्र सिंह, सुदर्शन राय, रोहित ओझा, संजय कुमार उर्फ़ कवि जी, अमर गोंड, शम्भू जी, राम ईश्वर चौहान, जगदम्बा वैद्य आदि लोग शामिल थे.










No comments