2025 तक टीबी रोग को भगाने का लिया गया संकल्प ..
कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 2025 तक टीबी को पूर्ण रूप से इस देश से दूर भगा देना है. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा
- एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ था आयोजन.
- यक्ष्मा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी स्वास्थ्य कर्मी.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला यक्ष्मा केन्द्र के तत्वावधान में मंगलवार को सदर अस्पताल अंतर्गत सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में सीबीसीआइ कार्ड के सौजन्य से टीबी की बीमारी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.उदय शंकर त्रिपाठी एवं सीडीओ डॉ.नरेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस दौरान कार्यशाला को संबोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 2025 तक टीबी को पूर्ण रूप से इस देश से दूर भगा देना है. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा. कार्यशाला में उपस्थित सभी ने इसका संकल्प भी दोहराया. वहीं, सीडीओ डॉ.नरेश ने टीबी बीमारी के लक्षण, परामर्श, जांच एवं उपचार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. साथ ही कहा कि इस बीमारी को जिले से दूर करने के लिए हम सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा और समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही टीबी की जांच एवं उपचार की सुविधा पहुंचानी होगी. उन्होंने कहा कि दो हफ्ते से अधिक की खांसी होने पर तुरंत जांच कराएं एवं टीबी पाए जाने पर उसका मुफ्त इलाज कराएं.
सीडीओ ने कहा कि टीबी के खिलाफ शंखनाद हो चुका है और 2025 तक इसको दूर भगा देना है. कार्यक्रम का संचालन सीबीसीआई कार्ड के जिला समन्वय वीरेन्द्र कुमार ने किया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीबीसी के को पार्टनर साबित खिदमत फाउंडेशन संस्था के डॉ. दिलशाद आलम के साथ-साथ अन्य चिकित्सक एवं आरएनटीसीपी के सभी कर्मी उपस्थित थे.
Post a Comment