Header Ads

1578 लीटर शराब को किया गया विनष्ट ..

विनष्टीकरण हेतु डीएम राघवेन्द्र सिंह के आदेश के बाद यह कार्य किया गया. जब्त शराब को नष्ट करने की स्वीकृति के साथ तिथि भी निर्धारित किया गया था

- नावानगर में 1028 एवं कोरान सराय में 550 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण.

- जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कारवाई.



बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नावानगर थाने में बुधवार को 1028 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण मंगलवार को किया. इसके लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी कृष्ण कन्हैया कुमार व एसडीपीओ के के सिंह की निगरानी में शराब की बोतल को रौंद कर नष्ट किया गया. शराब विनष्टीकरण के बाद प्लास्टिक की बोतलों को आग में डाल दिया गया. 

थानाध्यक्ष माे. जुनैद आलम ने बताया कि अलग-अलग  स्थानों पर छापेमारी के दौरान 1028 लीटर शराब बरामद किया गया था. जिसकी विनष्टीकरण हेतु डीएम राघवेन्द्र सिंह के आदेश के बाद यह कार्य किया गया. जब्त शराब को नष्ट करने की स्वीकृति के साथ तिथि भी निर्धारित किया गया था.

कोरानसराय थाने में थानाध्यक्ष कमलजीत कुमार की देखरेख में रोड रोलर की मदद से  पुलिसकर्मियों ने ने 550 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान 550 लीटर शराब बरामद किया गया था. जिसे आज रोड रोलर की मदद से रौंदकर नष्ट किया गया. में 1578 लीटर शराब को किया गया विनष्ट ..

विनष्टीकरण हेतु डीएम राघवेन्द्र सिंह के आदेश के बाद यह कार्य किया गया. जब्त शराब को नष्ट करने की स्वीकृति के साथ तिथि भी निर्धारित किया गया था.

- नावानगर में 1028 एवं कोरान सराय में 550 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण.
- जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कारवाई.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नावानगर थाने में बुधवार को 1028 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण मंगलवार को किया. इसके लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी कृष्ण कन्हैया कुमार व एसडीपीओ के के सिंह की निगरानी में शराब की बोतल को रौंद कर नष्ट किया गया. शराब विनष्टीकरण के बाद प्लास्टिक की बोतलों को आग में डाल दिया गया. 

थानाध्यक्ष माे. जुनैद आलम ने बताया कि अलग-अलग  स्थानों पर छापेमारी के दौरान 1028 लीटर शराब बरामद किया गया था. जिसकी विनष्टीकरण हेतु डीएम राघवेन्द्र सिंह के आदेश के बाद यह कार्य किया गया. जब्त शराब को नष्ट करने की स्वीकृति के साथ तिथि भी निर्धारित किया गया था.

कोरानसराय थाने में थानाध्यक्ष कमलजीत कुमार की देखरेख में रोड रोलर की मदद से  पुलिसकर्मियों ने ने 550 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया. थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी के दौरान 550 लीटर शराब बरामद किया गया था. जिसे आज रोड रोलर की मदद से रौंदकर नष्ट किया गया.
















No comments