Header Ads

चुनाव में पारदर्शिता को लेकर किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन ..

डीएम ने बताया कि चुनाव में पारदर्शिता को ध्यान में रखकर रेंडमाइजेशन किया गया है. इस अवसर पर बक्सर तथा डुमराँव के अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

- विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल.

- सभी को उपलब्ध कराई गई रेंडमाइजेशन की प्रति.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किए ही जा रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के मौजूदगी ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवी पैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया. रेंडमाइजेशन के अंतर्गत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गयी.

उन्होंने कहा कि ईएमएस के माध्यम से जिले के चार विधानसभाओं के लिए ईवीएम, वीवीपैट आवंटित किया गया. प्रथम रेंडमाइजेशन की एक प्रति सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है. डीएम ने बताया कि चुनाव में पारदर्शिता को ध्यान में रखकर रेंडमाइजेशन किया गया है. इस अवसर पर बक्सर तथा डुमराँव के अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
















No comments