Header Ads

स्थापना दिवस के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का चला अभियान ..

शाम तकरीबन 5 बजे समाहरणालय परिसर में 25 पाउंड का केक काटकर जिले का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में हैप्पी बर्थडे बक्सर कहा

- निकाली गयी बाइक रैली, शाम को केक काट कहा हैप्पी बर्थडे बक्सर.

- जिलाधिकारी ने मतदाताओं से की अपील, कहा निर्भय होकर करें मतदान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिला स्थापना इस बार मतदाता जागरूकता से संबंधित रहा. इसकी शुरुआत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 8 बजे मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस जूलूस का नेतृत्व जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह कर रहे थे. रैली में वह स्वयं बाइक चलाते हुए आगे आगे चल रहे थे. उनके पीछे जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी बाइक पर सवार होकर चल रहे थे. अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता संबंधित तख्तियाँ अपने हाथों में ले रखी थी. रैली समाहरणालय से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः समाहरणालय पहुंचकर समाप्त हुई.

इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस तरह के अभियान नियमित तौर पर चलाए जाते रहे हैं तथा आगे भी चलाए जाते रहेंगे. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के दौरान सभी मतदाता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने पर ई-विजिल एप के माध्यम से मतदाता उन्हें सीधे संपर्क कर सकते हैं. इस ऐप के माध्यम से वह मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों की वीडियो तथा फोटो भी शेयर कर सकते हैं. इस पर तत्काल कारवाई की जाएगी.

शाम तकरीबन 5 बजे समाहरणालय परिसर में 25 पाउंड का केक काटकर जिले का स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में हैप्पी बर्थडे बक्सर कहा. मौके विकास आयुक्त अरविंद वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी व जिले के प्रबुद्धजन उपस्थित थे.

नीली रोशनी से जगमगाते रहे सरकारी भवन:

स्थापना दिवस को लेकर जिला समाहरणालय समेत विभिन्न सरकारी इमारतों को नीली रोशनी से सजाया गया है, जो कि एक अलग तरह का नजारा प्रस्तुत कर रहे थे.आचार संहिता लागू होने के कारण इस वर्ष संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए थे.














No comments