वीडियो: जिला प्रशासन की टीम ने अल्पावास गृह का किया औचक निरीक्षण, प्रबंधक को कहा ..
उन्होंने आगत-निर्गत रजिस्टर की भी जांच की साथ ही साथ विभिन्न फाइलों को भी खंगाला. इस दौरान जिलाधिकारियों ने कमियां पाए जाने पर अल्पावास गृह के प्रबंधक को व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया
- जिलाधिकारी के नेतृत्व में डीडीसी तथा एसडीएम ने लिया अल्पावास गृह का जायजा.
- जिलाधिकारी ने खामियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुजफ्फरपुर अल्पावास गृह कांड के पश्चात अल्पवासों तथा उनमें रहने वाली संवासिनों की स्थिति को लेकर को राज्य भर में सतर्कता का माहौल बना हुआ है. जिला प्रशासन भी अल्पावास को लेकर काफी सतर्क है.समय-समय पर अल्पावास का निरीक्षण किया जाता रहता है.
इसी क्रम में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक टीम ने स्थानीय बाजार समिति रोड स्थित जिले के एकमात्र अल्पावास गृह का औचक निरीक्षण किया. जहां अल्पावास गृह की व्यवस्थाओं को देखा, वहीं वहां रह रही संवासिनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने आगत निर्गत रजिस्टर की भी जांच की साथ ही साथ विभिन्न फाइलों को भी खंगाला. इस दौरान जिलाधिकारियों ने कमियां पाए जाने पर अल्पावास गृह के प्रबंधक को व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी दिन में तकरीबन 12 बजे अल्पावास गृह के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जिलाधिकारी के अचानक से पहुंचने पर आसपास के लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. अल्पावास गृह में प्रवेश करने के साथ ही जिलाधिकारी ने प्रबंधक से बातचीत करते हुए आगत-निर्गत पंजी का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने अल्पवास गृह की स्थिति तथा संवासिनों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी के साथ पहुँचे उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा महिला एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी शशिकांत पासवान ने भी भवन में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संवासिनों से मिलकर उनसे भी आवासन के दौरान सुविधाओं-असुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि सुझाव पंजी में केवल संवासिन ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति अपना सुझाव से सकेंगे. जिससे कि यहाँ की व्यवस्था में और भी सुधार किए जा सके. इसके अतिरिक्त भी उन्होंने प्रबंधक को कई निर्देश दिए तथा उनका अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही.
मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के द्वारा नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाए जाते रहे हैं तथा आगे भी चलाए जाते रहेंगे.
Post a Comment