बक्सर में प्रेमी संग बरामद हुई अरवल से अपहृत युवती ..
बहुत दिनों तक स्कूल में प्रेम प्रसंग का मामला चला तो दोनों एक साथ जिदगी बिताने का निर्णय लेते हुए 14 फरवरी को एक साथ फरार हो गए
- बक्सर में शिक्षक-शिक्षिका के रूप में निजी विद्यालय में कार्यरत थे दोनों.
- न्यायालय में कर चुके हैं प्रेम विवाह, परिजनों ने दर्ज कराया था अपहरण का मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अरवल थाना क्षेत्र से अपहृत युवती को पुलिस ने मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में शुक्रवार की रात अरवल पुलिस तथा मुरार पुलिस के संयुक्त छापेमारी अभियान में आरोपित के साथ बरामद कर लिया. हालांकि, युवती का कहना है कि वह प्रेम-प्रसंग में घर से भाग कर आई थी. प्रेमी-प्रेमिका को अरवल पुलिस अपने साथ ले गई. मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं गांव निवासी नथुनी राम का पुत्र रवि रंजन कुमार पिछले कई वर्षों से अरवल जिले के परासी अंतर्गत एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे जहां वह उसी विद्यालय की एक शिक्षिका को अपना दिल दे बैठे. बहुत दिनों तक स्कूल में प्रेम प्रसंग का मामला चला तो दोनों एक साथ जिदगी बिताने का निर्णय लेते हुए 14 फरवरी को एक साथ फरार हो गए. वहां शिक्षिका के परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की गए. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिलने पर परासी थाना कांड संख्या 12/19 के तहत युवक के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. वहां पुलिस को सूचना मिली कि दोनों चौगाईं गांव में रहते हैं. शुक्रवार की रात अरवल पुलिस द्वारा मुरार थाना पुलिस के सहयोग से चौगाई गांव स्थित अनुसूचित बस्ती में छापेमारी की गई तो दोनों को सकुशल बरामद कर लिया गया. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दोनों अरवल से भागने के कुछ ही दिनों बाद कोर्ट मैरेज कर चौगाई अपने घर में पति-पत्नी की तरह जीवन बिता रहे थे. छापेमारी करने मुरार पहुंची पुलिस का कहना है कि शिक्षिका के परिजनों ने युवक द्वारा खुद को सवर्ण बिरादरी के होने की बात कहकर शिक्षिका को झांसे में लेने का भी आरोप लगाया है. दोनों यहाँ भी किसी निजी विद्यालय में शिक्षण का कार्य ही कर रहे थे.
Post a Comment