शराब की तस्करी के प्रयास में लगे दो तस्करों को पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ़्तार ..
उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह अचानक पुलिस को सूचना मिली कि अहिरौली बांध मार्ग से कुछ शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर जाने वाले हैं
- औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली बांध के पास से हुई गिरफ्तारी
- मोटरसाइकिल पर दो भागों में शराब लाद कर ला रहे थे अभियुक्त.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:
लोकसभा चुनाव के साथ ही होली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर शराब को ले लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें आए दिन पुलिस को सफलता मिल रही है. इसके तहत शनिवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर औद्योगिक पुलिस ने अहिरौली बाँध से दो बैगों में 78 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान तस्करों के पास मौजूद बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है.
इस बाबत जानकारी देते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के आदेश पर शराब के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें पुलिस को अच्छी सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह अचानक पुलिस को सूचना मिली कि अहिरौली बांध मार्ग से कुछ शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर जाने वाले हैं.
दो बैगों के अंदर छुपा कर रखी गई थी महंगी शराब व बीयर:
सूचना मिलते थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के नेतृत्व में एसआइ आलोक रंजन, प्रशिक्षु एसआइ संतोष कुमार और राकेश कुमार के साथ अहिरौली बांध पर पुलिस टीम तस्करों के आने का इंतजार कर रही थी, तभी स्प्लेंडर बाइक से जैसे ही तस्कर वहां पहुंचे. उसी वक्त पुलिस ने बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को दबोच लिया. जिनके पास मौजूद दो बैग से इम्पिरियल ब्लू, रॉयल स्टैग, ब्लेंडर और बीयर की कुल 78 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई. दोनों तस्करों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया. जिनकी पहचान स्थानीय जासो निवासी बिट्टु पांडेय तथा राहुल पाठक के रूप में की गई.
तस्करों ने बताया दो-सौ रुपये कमाने के लिए तस्करी को बनाया जरिया:
पूछताछ में दोनों ने कारोबार में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले अहिरौली के अरविंद कुमार के नाम का खुलासा किया. मामले में दोनों तस्करों को जेल भेजने के साथ ही तीसरे अरविद कुमार की तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब की तस्करी होली पर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी थानाध्यक्ष का कहना है कि शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा. किसी भी सूरत में शराब बंदी का अनुपालन अवश्य ही कराया जाएगा.
Post a Comment