Header Ads

चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने मातहतों को पढ़ाया कर्तव्य-पालन का पाठ ..

जिलाधिकारी ने सबसे पहले मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उसके बाद समय से पूर्व मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में पूरा कर लेने का फरमान सुनाया

- वज्रगृह एवं मतगणना हॉल का भी किया निरीक्षण.

- प्रलोभन देने अथवा डराने-धमकाने वाले तत्वों पर नजर रखने की दी हिदायत.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को सदर प्रखंड में सदर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी डयूटी में लगे पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. खासकर सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टैटिक टीम को निर्देशित किया. वहीं, उन्होंने बाजार समिति स्थित वज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सबसे पहले मतदान केन्द्रों पर दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उसके बाद समय से पूर्व मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में पूरा कर लेने का फरमान सुनाया. इस दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान लेबर ग्रुप को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देने अथवा डराने-धमकाने वाले तत्वों पर नजर रखने की हिदायत दी तो वैसे लोगों को चिह्नित करने के लिए भी निर्देशित किया जो मतदान को प्रभावित करते हैं या कर सकते हैं. वैसे बाधक तत्वों को चिह्नित कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मतदान की प्रक्रिया पूरी करनी है. ऐसे में इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी को अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करने का उन्होंने पाठ पढ़ाया और मुस्तैदी के साथ कार्य करने की नसीहत दी. मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, बीडीओ रोहित कुमार मिश्र समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी, फ्लाइंग स्क्वायड टीम एवं स्टैटिक टीम के सदस्य मौजूद थे. 

इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारी ने बताया कि इस बार मतगणना स्थल को बदला जाएगा. अन्य बार बाजार समिति में सड़क से सटे जिन गोदामों में मतगणना का कार्य किया जाता था. इस बार उसमें तब्दीली करते हुए उसके अंदर में बने नए गोदामों में किया जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित कोषांग एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया. दूसरी तरफ राजपुर में सदर एसडीओ एवं सदर डीएसपी सतीश कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें उनके कार्य एवं दायित्वों का पाठ पढ़ाया.
















No comments