Header Ads

चिकित्सा शिविर में पटना के प्रसिद्ध चिकित्सक करेंगे निःशुल्क इलाज ..

नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि डॉ. अभिनव एमसीएच (यूरोलॉजी) हैं. डॉ. महेंद्र ने बताया था शिविर में जहां चिकित्सकीय जांच पूर्णत: नि:शुल्क होगी, वहीं आवश्यकता पड़ने पर मूत्र वगैरह की जांच भी बिल्कुल नि:शुल्क की जाएगी

- कोइरपुरवा स्थित नेहा नर्सिंग होम में होगा आयोजन.

- मूत्र एवं किडनी संबंधी बीमारियों का होगा निःशुल्क इलाज.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के कोइरपुरवा मुहल्ले में अवस्थित नेहा नर्सिंग होम में शनिवार  को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पटना के प्रसिद्ध किडनी एवं मूत्र रोग चिकित्सक डॉ. अभिनव कुमार द्वारा संबंधित मरीज को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. महेंद्र प्रसाद ने बताया कि डॉ. अभिनव एमसीएच (यूरोलॉजी) हैं. डॉ. महेंद्र ने बताया था शिविर में जहां चिकित्सकीय जांच पूर्णत: नि:शुल्क होगी, वहीं आवश्यकता पड़ने पर मूत्र वगैरह की जांच भी बिल्कुल नि:शुल्क की जाएगी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस चिकित्सकीय शिविर में भाग लेकर लाभ लेने की अपील की है.















No comments