Header Ads

अब रेड क्रॉस के माध्यम से जागरूक होंगे मतदाता ..

उन्होंने बताया कि जो लोग यह कहते हैं कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. वे यह जान ले कि ईवीएम का इंटरनेट से कोई वास्ता नहीं होता. ऐसे में इसे हैक किया जाना नामुमकिन है

- ईवीएम से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रशिक्षित हुए रेडक्रॉस के सचिव.

- अनुमंडल कार्यालय में ईवीएम तथा वीवीपैट की बारीकियों से हुए अवगत.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अभियान चलाकर लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जागरूक कर रहा है. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने अनुमंडल कार्यालय में रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी को ईवीएम तथा वीवीपैट की बारीकियां समझाई तथा उन से अनुरोध किया कि वह रेड क्रॉस के माध्यम से लोगों के बीच ईवीएम तथा वीवीपैट से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करें. 

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम का इस्तेमाल बेहद आसान है तथा इसके द्वारा बेहद सुविधाजनक तरीके से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान किया जा सकता है. साथ ही साथ वीवीपैट के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि मतदान सही हुआ है या नहीं. उन्होंने बताया कि जो लोग यह कहते हैं कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. वे यह जान ले कि ईवीएम का इंटरनेट से कोई वास्ता नहीं होता. ऐसे में इसे हैक किया जाना नामुमकिन है. ईवीएम के द्वारा किया गया मतदान पूरी तरह से गोपनीय एवं सुरक्षित है.















No comments