Header Ads

महान मौसम वैज्ञानिक हैं अश्विनी चौबे- अनिल कुमार

यह स्पष्ट हो चुका है कि पिछले सभी जन प्रतिनिधियों को बक्सर की तनिक भी चिंता नहीं है. बक्सर को उद्योग धंधों से नहीं जोड़ा जा सका. आज भी यह चिंता है कि बक्सर शहर को शहर कैसे कहा जाए

- कहां चुनावी मौसम आते हैं क्षेत्र की हुई चिंता

- आनन-फानन में हुई घोषणाए जनता ने नकारा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे महान मौसम वैज्ञानिक हैं. चुनावी मौसम को देखते हुए उन्होंने बक्सर में स्वास्थ्य महाकुंभ का आयोजन कराने के साथ साथ विकास कार्यों का दिखावा शुरू कर दिया है. हालांकि, उनके यह जुमले उन्हें चुनाव नहीं जीता सकेंगे तथा चुनाव के बाद वह मुंह दिखाने के काबिल भी नहीं रहेंगे. यह कहना है जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार का. सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहते हुए स्थानीय सांसद ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई विशेष योगदान नहीं दिया. वहीं जब अंतिम समय आया तो आनन-फानन में घोषणाएं करनी शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट हो चुका है कि पिछले सभी जन प्रतिनिधियों को बक्सर की तनिक भी चिंता नहीं है. बक्सर को उद्योग धंधों से नहीं जोड़ा जा सका. आज भी यह चिंता है कि बक्सर शहर को शहर कैसे कहा जाए. यहां के लोगों का जीवन स्तर, बच्चों की पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था है कैसे सुधरेंगी इस पर पर कभी पिछले किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. श्री कुमार ने बताया कि एनडीए की रैली में नहीं जाकर बक्सर समेत प्रदेश के लोगों ने पूरी तरह से बक्सर के वर्तमान जनप्रतिनिधि तथा एनडीए की सरकार को नकार दिया है. साथ ही साथ लोग क्षेत्र में भी सांसद के प्रति गुस्से का इजहार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 14 साल के शासन में राज्य सरकार ने बक्सर के साथ सौतेला व्यवहार किया है. गांव को सड़क से जोड़ने की बात तो कहीं जा रही है लेकिन गांव को विकास से जोड़ने की बात कभी नहीं कही गई. नहर तो है लेकिन नेहर में पानी नहीं है. ऐसे में धान का कटोरा कहे जाने वाला शाहाबाद अब लोगों के लिए केवल खाली कटोरा बनकर रह गया है.

मौकेपर प्रदेश अध्यक्ष (तकनीकी प्रकोष्ठ)ई.रवि प्रकाश, प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी,विजय यादव, राजा यादव, जिला प्रवक्ता मुन्ना ठाकुर, मनोज सिंह ,फारुख मुखिया समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.











No comments