Header Ads

चुनावों के सफल संचालन के लिए कल से अपने दायित्वों को जानेंगे पदाधिकारी, नेता व व्यवसायी..

 सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर के उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किए जाएंगे.  साथ ही साथ आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जाएगा

-  लोकसभा चुनाव 2019 के सभी कोषांगों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि घोषित.

-  यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी कोषांगों के दायित्व निर्वहन एवं कार्य से संबंधित होग. 


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बक्सर लोक सभा  आम निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु गठित कोषांगो के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर राघवेंद्र सिंह के आदेशानुसार जारी कर दिया गया है. प्रशिक्षण की विषय वस्तु कोषांगो के कार्य एवं दायित्व के निर्वहन से संबंधित होगा. सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर के उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किए जाएंगे. साथ ही साथ आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जाएगा.


मंगलवार से शुरु ही रहे प्रशिक्षण के दौरान 11:00 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक कार्मिक  कोषांग एवं प्रशिक्षण कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण को एवं 1:00 बजे अपराहन से 3:00  बजे अपराहन तक शिकायत निवारण एवं समाधान कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण  प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे वहीं अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 अपराह्न तक सामग्री  कोषांग/ मतपत्र/ डमी/ बैलेट पेपर कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. बुधवार को पहले वाहन  कोषांग फिर ईवीएम तथा वीवीपीएटी कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तत्पश्चात आदर्श आचार संहिता कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. गुरुवार 28 मार्च को अभ्यर्थी /व्यय /लेखा /अनुश्रवण कोषांग प्रेक्षक/प्रोटोकॉल/कोषांग तथा विधि व्यवस्था कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं शुक्रवार को मीडिया कोषांग सह एमसीएमसी सह स्वीप/आईस, कंप्यूटराइजेशन डिजिटल कैमरा, लाइव वेबकास्टिंग सह  सीवीआइजीआइएल, साइबर सिक्योरिटी एवं संचार योजना कोषांग, हेल्पलाइन तथा जिला निर्वाचन कोषांग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा शनिवार को पोस्टल /बैलट पेपर एवं नियंत्रण कक्ष कोषांग तथा वज्र गृह कोषांग तथा महिला कोषांग एवं कार्मिक कल्याण प्रबंधन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. रविवार 31 मार्च को नामांकन कोषांग, अभ्यर्थी व्यय, नियंत्रण कक्ष कोषांग, वीवीटी/ एसटीईसी/ एसएस  वीएसटी के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा .1 अप्रैल को सभी आरओ/ एआरओ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को कोषांग के कार्य एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं 2 अप्रैल को प्रिंटिंग प्रेस सिनेमा हॉल के मालिक एवं कर्मी एवं अन्य कर्मियों, राजनीतिक दल के   प्रतिनिधि गण, लोकसभा चुनाव के इच्छुक उम्मीदवार एवं अन्य, सभी सीडीपीओ एवं स्वीप से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को कोषांग के कार्य  एवं दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण दिया.
















No comments