Header Ads

मछली के बहाने शराब बेचते एक गिरफ्तार ..

इसी क्रम में औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर में गुप्त सूचना के आधार पर एक मछली विक्रेता को मछली के कंटेनर में छिपाकर शराब बेचते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर से हुई गिरफ्तारी.

- थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में चलाया गया छापेमारी अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव 2019 संपन्न कराने के लिए एसपी के आदेश पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में औद्योगिक थानाक्षेत्र अंतर्गत चुरामनपुर में गुप्त सूचना के आधार पर एक मछली विक्रेता को मछली के कंटेनर में छिपाकर शराब बेचते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बुधवार की सुबह से ही कई गांवों में एसटीएफ तथ पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैगमार्च के साथ ही छापेमारी की गई. इस क्रम में थानाक्षेत्र के सारीमपुर, अहिरौली, चुरामनपुर, मझरियां, दुधारचक, बसौली तथा दुधारचक गांवों में कई स्थानों पर पुलिस की छापेमारी की गई. इस क्रम में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चुरामनपुर गांव में एक मछली विक्रेता के मछली कंटेनर में शराब छिपाकर बेचने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में मछली विक्रेता मो. सहाबुद्दीन पिता मो. जमीर के दुकान पर छापेमारी की गई. जहां पहले तो कुछ नहीं मिला.  लेकिन जब उसकी दुकान के पीछे जांच की गई तो वहां जमीन के अंदर कंटेनर में छिपाकर रखा गया 180 एमएल 8 पीएम शराब 25 पीस बरामद किया गया. शराब बेचने के आरोप में मो. सहाबुद्दीन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया जिसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को ले समाज के अंदर से भय का वातावरण दूर करने के लिए पुलिस का लगातार प्रयास जारी है और प्रतिदिन छापेमारी की जा रही है.
















No comments