Header Ads

न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर लिया गया ब्रिगेडियर ..

रिमांड पर लिए गए ब्रिगेडियर से पूछताछ के आधार पर उसके सफेदपोशों के साथ कनेक्शन के साथ-साथ अन्य मामलों में उसके  तथा उसके अन्य साथियों की जानकारी भी लेगी

- पूछताछ के आधार पर पुलिस करेगी सफेदपोशों को बेनकाब.

- अपराधियों का पनाहगार रह चुका है सिद्धांत उर्फ ब्रिगेडियर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों को संरक्षण देने में आरोपित तथा फिलहाल जेल में अपनी सजा भुगत रहा ब्रिगेडियर अब अपने आपराधिक इतिहास को पुलिस के सामने खोलेगा. जिससे कि अपराध के पनाहगार अन्य सफेदपोशों का राज भी खुल कर पुलिस के सामने आ जाएगा. दरअसल, पुलिस ने सिद्धांत उर्फ ब्रिगेडियर को रिमांड पर लिए जाने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. जिसे स्वीकृत करते हुए न्यायालय द्वारा ब्रिगेडियर के रिमांड पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

एसडीपीओ के.के.सिंह ने बताया कि रिमांड पर लिए गए ब्रिगेडियर से पूछताछ के आधार पर उसके सफेदपोशों के साथ कनेक्शन के साथ-साथ अन्य मामलों में उसके  तथा उसके अन्य साथियों की जानकारी भी लेगी, तथा पूरी कार्ययोजना बनाते हुए ऐसे लोगों को बेनकाब कर सलाखों के  पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा.

बता दें कि पिछले दिनों एसडीपीओ के.के.सिंह के नेतृत्व में निमेज टोला मोहल्ला में सघन छापेमारी की गई थी. इस दौरान ब्रिगेडियर पुलिस को चकमा देखकर भागने में फरार हो गया था. इस दौरान उसके घर से 20 मोबाइल, 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ साथ 315 बोर के 13 गोलियों के साथ ही कुछ विजिटिंग कार्ड भी मिले थे जिस पर सिद्धांत भाई दोस्तों का दोस्त दुश्मनों का दुश्मन लिखा हुआ था. बाद में पुलिस ने दबिश के कारण ब्रिगेडियर ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था.
















No comments