Header Ads

यज्ञस्थल से बाइक चोरी, श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप ..

यज्ञ स्थल के इर्द गिर्द किसी प्रकार का कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. श्रद्धालु अपनी अपनी बाइक कहीं भी किसी भी जगह पर खड़ा कर यज्ञ की परिक्रमा कर रहे थे

- परिक्रमा करने गए 10 मिनट में   बाइक गायब.

- पुलिस कर बाइक चोरों का पता लगाने का प्रयास.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के आशापुरी पंचायत काली मंदिर समिति शतचंडी महायज्ञ के मेले में बुधवार की संध्या लगभग 8:00 बजे बाइक खड़ी कर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु की बाइक 10 मिनट के अंतराल में अज्ञात चोरों ने गायब कर दी.  घटना के संबंध में एकौना पंचायत के जलालपुर गाँव निवासी कुमार देवेंद्र ने बताया की उनकी स्प्लेंडर प्रो गाड़ी नंबर बीआर 44 - सी 7320 खड़ा कर यज्ञ स्थल के समीप पहुंच परिक्रमा कर रहे थे परिक्रमा करने के बाद 10 मिनट के अंतराल में जैसे ही अपने गाड़ी के पास पहुंचा तो मेरी गाड़ी गायब थी . जिसको लेकर यज्ञ स्थल पर मौजूदा कमेटी के लोगों में विषय वस्तु को लेकर चर्चा किया गया लेकिन किसी भी तरह का कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ . घंटो देर खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिली इस बीच  थानाध्यक्ष रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक चोरी  के मामले को लेकर  स्थानीय थाने में  प्राथमिकी दर्ज करने की  सलाह दी . बता दें कि यज्ञ स्थल के इर्द गिर्द किसी प्रकार का कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. श्रद्धालु अपनी अपनी बाइक कहीं भी किसी भी जगह पर खड़ा कर यज्ञ की परिक्रमा कर रहे थे. बाइक चोरी के नाद पीड़ित मजबूरन तीन किलोमीटर पैदल अपने गांव जलालपुर पहुंचे. सुबह स्थानीय थाना सिमरी में अज्ञात चोरों के नाम प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि, अब तक चोरी गई बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पायी है. 

- सुंदरलाल की रिपोर्ट
















No comments