Header Ads

निर्वाचन पदाधिकारी ने की अपील, लोगों से मिलकर करें मतदान को प्रेरित ..

कहा कि पिछले चुनाव में जहां कम मतदान हुए वैसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर संबंधित अधिकारी न सिर्फ मतदाताओं में जागरुकता फैलाएं

- लोकसभा चुनाव की समीक्षा के लिए ब्रह्मपुर पहुंचे थे डीएम और एसपी.

- चुनावी कार्यों की धीमी गति पर जताया असंतोष.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लोकसभा चुनाव के प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा हेतु गुरुवार को जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में ब्रम्हपुर  विधानसभा स्तरीय सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनावी कार्यों के धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिला पदाधिकारी ने बूथवार चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जहां कम मतदान हुए वैसे मतदान केंद्रों को चिह्नित कर संबंधित अधिकारी न सिर्फ मतदाताओं में जागरुकता फैलाएं. बल्कि, लोगों से मुलाकात कर उनका नाम और मोबाइल नंबर भी डायरी में अंकित करें. इसके अलावे मतदान केंद्रों पर बिजली, रैंप, चापाकल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं से से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि वैसे लोगों को बूथवार पहचान कर चिह्नित करें, जिनसे धनबल, बाहुबल, जाति एवं अन्य तरीकों से मतदान कार्य प्रभावित होने या फिर मतदान के दौरान हंगामा खड़ा करने व मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग करने से रोके जाने की संभावना है. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला बदर एवं 107 की कार्रवाई के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तत्काल प्रतिवेदन भेजें. चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती के साथ त्वरित कार्रवाई करें. इतना ही नहीं डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि क्षेत्र में वाहन जांच प्रक्रिया अनवरत जारी रहे इसकी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम, जिला अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, सिमरी, चक्की, ब्रम्हपुर बीडीओ, सीओ, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सारे सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
















No comments