विदेशी हैकर ने बक्सर के युवक को बनाया शिकार ..
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया. इसके पूर्व भी पीपरपांती रोड के रहने वाले दो युवकों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. उस समय भी हैकर विदेशी ही थे
- विदेशी हैकर ने फेसबुक एकाउंट को किया हैक
- नगर के सोहनी पट्टी का रहने वाला है युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोहनी पट्टी के रहने वाले एक व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट इटली के किसी व्यक्ति ने हैक कर लिया है. उक्त व्यक्ति ने प्रोफाइल पिक्चर बदलते हुए अपनी तस्वीर फेसबुक अकाउंट मे लगा दी है. इस तरह के साइबर अपराध के सामने वाले पर पीड़ित व्यक्ति द्वारा तुरंत थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिमरी प्रखंड में बागरी प्रोजेक्ट में एरिया मैनेजर के रूप में कार्यरत तथा नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी के रहने वाले राकेश कुमार शुक्ला का फेसबुक अकाउंट शुक्रवार को किसी ने हैक कर लिया. हैकर ने उनके नाम के जगह जैरी मोरे तथा पता इटली लिख दिया. उक्त व्यक्ति ने प्रोफाइल पिक्चर पर अपनी तस्वीर भी लगा दी है. साइबर हमले का शिकार हुए व्यक्ति ने आशंका जताई कि हैकर उनके अकाउंट का दुरुपयोग कर सकता है, इसलिए उन्होंने थाने में तुरंत इस बात की सूचना दी है. दूसरी तरफ आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक किया गया. इसके पूर्व भी पीपरपांती रोड के रहने वाले दो युवकों का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. उस समय भी हैकर विदेशी ही थे. उन हैकरों ने स्थानीय युवकों की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर खुद को अमेरिकी सेना का सैनिक लिखा था.
Post a Comment