गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक की मदद के लिए आगे आए बक्सर के युवा, लिंक पर क्लिक कर आप भी कर सकते हैं मदद ..
जीबीएस नामक वायरस जनित रोग से ग्रसित युवक की मदद के लिए जहां जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कोई सहयोग नहीं कर सके हैं. वहीं बक्सर के युवकों की टोली ने ऐसी परिस्थिति में बीमार युवक की मदद करने का बीड़ा उठा लिया
- भिक्षाटन कर जुटा रहे हैं पैसे.
- गंभीर बीमारी से ग्रसित है पांडेय पट्टी का युवा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है. इस बात को बक्सर के युवा चरितार्थ कर रहे हैं. जीबीएस नामक वायरस जनित रोग से ग्रसित युवक की मदद के लिए जहां जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कोई सहयोग नहीं कर सके हैं. वहीं बक्सर के युवकों की टोली ने ऐसी परिस्थिति में बीमार युवक की मदद करने का बीड़ा उठा लिया.
मदद के लिए लिंक पर क्लिक करें :http://m-lp.co/sonupand
बक्सर के युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी तथा उनकी टीम ने भिक्षाटन कर युवक की मदद के लिए पैसे जुटाने का कार्य शुरु किया है. दरअसल नगर के पांडेय पट्टी के रहने वाले सोनू पांडेय नामक युवक को जीबीएस नामक वायरस जनित गंभीर रोग है. जिससे कि दिन प्रतिदिन उसका स्वास्थ्य गिरता जा रहा है. बक्सर तथा पटना के चिकित्सकों के द्वारा हाथ खड़े किए जाने के बाद उक्त युवक का इलाज विगत जनवरी माह से पुणे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. महंगे इलाज ने सोनू के परिजनों को आर्थिक रूप से कमजोर बना दिया है. जिसके कारण अब उनके सामने विकट परिस्थिति खड़ी हो गई है. ऐसे में उन्होंने समाजसेवी तथा नेताओं से भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उनकी गुहार नहीं सुनी. अंत में युवक की मदद के लिए युवा समजसेवी गिट्टू ने बीड़ा उठाया तथा भिक्षाटन कर तकरीबन 14 हज़ार रुपये जमा कर लिए हैं. गिट्टू ने बताया कि सोनू पांडेय के इलाज में प्रतिदिन हजारों रुपए खर्च हो रहे हैं. ऐसे में यह राशि बेहद मामूली है लेकिन उनकी टीम जिले के कई संस्थानों में जाकर लोगों से सहयोग के लिए आग्रह कर रही है. उन्होंने बताया कि उनके साथ विवेक सिंह, हिमांशु यादव, कनक पाठक, प्रकाश कुमार जैसे युवा भी साथ दे रहे.
सोनू की मदद करने के लिए लिंक पर क्लिक करें: http://m-lp.co/sonupand

Post a Comment