Header Ads

उपद्रव के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवा ठप, दर्ज करायी जा रही नामजद प्राथमिकी ..

स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब स्वास्थ्य कर्मी सेवा कर रहे हैं तो बेवजह पथराव क्यों किया गया? अगर स्वास्थ्य कर्मी भागकर कहीं शरण नहीं लेते तो इस घटना में उनकी भी जान जा सकती थी.
- राजपुर में उपद्रवियों ने जमकर मचाया था उत्पात.
- अपनी सुरक्षा को लेकर सशंकित हैं अस्पताल कर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद ग्रामीणों और उपद्रवियों द्वारा अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ और आग के हवाले करने के बाद प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि जब स्वास्थ्य कर्मी सेवा कर रहे हैं तो बेवजह पथराव क्यों किया गया? अगर स्वास्थ्य कर्मी भागकर कहीं शरण नहीं लेते तो इस घटना में उनकी भी जान जा सकती थी. दूसरी तरफ मामले को लेकर नामजद अभियुक्तों समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी का आवेदन दिया जा रहा है. राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी हालांकि उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर उपद्रवियों के पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई है. लेकिन अभी तक कोई भी अभियुक्त पकड़ में नहीं आया है.

वहीं उपद्रव से डरे-सहमे कर्मियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में फिलवक्त बैठने लायक कोई व्यवस्था नहीं है, न ही कोई उपकरण रह गया है. जिसके चलते बुधवार से ओपीडी और आपातकालीन सेवा बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि उग्र प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों द्वारा अस्पताल को तहस-नहस कर दिया गया है. तोड़फोड़ और आगजनी के बाद न तो यहां बैठने की व्यवस्था रह गई है, न ही स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था की गई. लिहाजा, सभी कर्मियों के सुरक्षा को देखते हुए पीएचसी बंद रखने का फैसला लिया है. जब तक सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम नहीं हो जाता तब ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बहाल नहीं की जाएगी.











No comments