Header Ads

अश्विनी चौबे पर प्रशासनिक अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप, दर्ज होगा मामला ..

टिकट मिलने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने सर्वप्रथम ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, तत्पश्चात वहां बक्सर किला मैदान में सभा करने पहुंचे थे

- अनुमति से ज्यादा वाहन थे काफिले में शामिल.

- सूचना पर पर पहुँचे थे एसडीपीओ तथा एसडीएम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय किला मैदान में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब आचार-संहिता का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की सभा में अनुमति से ज्यादा की संख्या में गाड़ियों को किला मैदान में खड़ा करने पर पूछताछ करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सवाल किए जाने पर आग-बबूला होते हुए श्री चौबे द्वारा अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप लगाया गया है. वहीं मामले को लेकर  प्रशासन द्वारा आचार संहिता का मामला दर्ज कराया जा रहा है.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक टिकट मिलने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे अश्विनी कुमार चौबे ने सर्वप्रथम ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, तत्पश्चात वह बक्सर किला मैदान में सभा करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सभा के दौरान किला मैदान में अनुमति से अधिक गाड़ियों को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा एसडीपीओ सतीश कुमार मौके पर पहुंचे वह श्री चौबे से पूछताछ करने लगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आग बबूला हो गए तथा उन्होंने एसडीपीओ तथा एसडीएम का जोरदार तरीके से विरोध किया. बताया जा रहा है कि उनका लहजा सामान्य से कहीं ज्यादा उग्र था. बाद में वह अपने समर्थकों के साथ वहां से निकल गए.
देखें वीडियो: 

















No comments