Header Ads

रामचरित मानस पाठ से बही भक्ति रस धारा ..

प्रबंध समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में 12 बजे हवन एवं  पूर्णाहुति के साथ पाठ सम्पन्न हो जाएगा. तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा


- हनुमान मंदिर सिंहनपुरा मे किया गया है आयोजन. 

- भक्ति के सागर  में श्रद्धालुओं ने लगाए गोते. 


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के बड़का सिंघनपुरा गाँव में अवस्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में सम्पूर्ण रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया है. पाठ का शुभारंभ गुरुवार की सुबह शुभ मुहूर्त में 9 बजे से हुई.इस दौरान भगवान राम के चरित्र का व्याख्यान सुनने का सुअवसर श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ. श्रद्धालु रामचरित के पाठ को सुनते हुए उसे आत्मसात करने की चेष्टा कर रहे थे.

 प्रबंध समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि शुक्रवार को दिन में 12 बजे हवन एवं  पूर्णाहुति के साथ पाठ सम्पन्न हो जाएगा. तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा. 

मौके पर मंदिर के निर्माणकर्ता घनश्याम ओझा समेत सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में चुनमुन ओझा, सुरेंद्र ओझा फौजी, बिमलेश ओझा, राघवेन्द्र ओझा वीरेंद्र ओझा सर्वजीत दुबे, सौरभ ओझा, मुटुर ओझा,डंपी, राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा.











No comments