Header Ads

डबल मर्डर में मुखिया पति आरोपित, हुआ फरार ..


मृतक पुन्नू डोम की पत्नी शांति देवी ने बताया कि गुरुवार को परमानपुर निवासी मुखिया पति संजय डोम और संतोष डोम उनके घर आए थे. होली त्योहार को ले घर में बना खाना खाया

- हत्या कर बाजार में फेंका मिला था शव.

- मामले को लेकर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर प्रखंड क्षेत्र के सोनवर्षा ओपी अन्तर्गत कड़सर गांव स्थित महावीर मंदिर के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हत्या कर फेंके गए शवों के मामले में परमानपुर मुखिया पति तथा एक अन्य को आरोपित बनाया गया है.

मृतक पुन्नू डोम की पत्नी शांति देवी ने बताया कि गुरुवार को परमानपुर निवासी मुखिया पति संजय डोम और संतोष डोम उनके घर आए थे. होली त्योहार को ले घर में बना खाना खाया. वहीं, शाम सात बजे संजय डोम मृतक पूनम डोम व संतोष डोम को खाना खाने के लिए मोटरसाइकिल से परमानपुर यह कहकर ले गए कि खाना खाने के बाद पुन: वे मोटरसाइकिल से दोनों को कड़सर छोड़ देंगे। घर के लोग निश्चिंत थे कि पूनम डोम व संतोष डोम परमानपुर में हैं. लेकिन, अहले सुबह दोनों की निर्मम हत्या कर फेंका गया शव मिला. मृतक की पत्नी सीधे तौर पर अपने पति की हत्या का जिम्मेवार संजय डोम को बता रही है. आरोपित संजय डोम फरार बताया जा रहा है.















No comments